Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 राजाओं 12:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 अत: राजा यारोबआम ने सोच-विचार किया। तत्‍पश्‍चात् उसने बछड़े की दो स्‍वर्ण प्रतिमाएं बनाईं, और लोगों से यह कहा, ‘ओ इस्राएल प्रदेश के नागरिको! तुम बहुत बार यरूशलेम जा चुके हो। अब देखो! यह है तुम्‍हारा ईश्‍वर, जिसने तुम्‍हें मिस्र देश से बाहर निकाला था।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 इसलिये राजा ने अपने सलाहकारों से पूछा कि उसे क्या करना चाहिये उन्होंने उसे अपनी सलाह दी। अत: यारोबाम ने दो सुनहले बछड़े बनाये। राजा यारोबाम ने लोगों से कहा, “तुम्हें उपासना करने यरूशलेम नहीं जाना चाहिये। इस्राएलियो, ये देवता हैं जो तुम्हें मिस्र से बाहर ले आए।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 तो राजा ने सम्मति ले कर सोने के दो बछड़े बनाए और लोगों से कहा, यरूशलेम को जाना तुम्हारी शक्ति से बाहर है इसलिये हे इस्राएल अपने देवताओं को देखो, जो तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 अत: राजा ने सम्मति लेकर सोने के दो बछड़े बनाए और लोगों से कहा, “यरूशलेम को जाना तुम्हारी शक्‍ति से बाहर है इसलिये हे इस्राएल अपने देवताओं को देखो, जो तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाए हैं।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 सलाह-मशविरा करने के बाद, राजा ने सोने के दो बछड़े ढाले, और लोगों के सामने घोषणा की, “बहुत हो चुका तुम्हारा येरूशलेम जाना. इस्राएल, यह देखो, तुम्हारे देवता ये हैं, ये ही हैं जो तुम्हें मिस्र देश से बाहर निकाल लाए हैं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

28 अतः राजा ने सम्मति लेकर सोने के दो बछड़े बनाए और लोगों से कहा, “यरूशलेम को जाना तुम्हारी शक्ति से बाहर है इसलिए हे इस्राएल अपने देवताओं को देखो, जो तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाए हैं।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 12:28
34 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु तूने दुष्‍कर्म करने में अपने पूर्वजों को भी पछाड़ दिया। तूने अपने लिए अन्‍य देवताओं की प्रतिमाएं प्रतिष्‍ठित कीं, धातु की मूर्तियाँ ढालीं। यों तूने मुझे चिढ़ाया, और मुझ से अपना मुंह मोड़ लिया।


उसने वही कार्य किया, जो प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था। उसने अपने पिता के आचरण का अनुसरण किया। उसने भी इस्राएल प्रदेश की जनता से पाप कराया, जैसा उसके पिता ने कराया था।


यह सर्वनाश उसके पाप के कारण हुआ। उसने प्रभु की दृष्‍टि में दुष्‍कर्म किए थे। वह यारोबआम के मार्ग पर चला। उसने स्‍वयं पाप किया, और इस्राएली जनता से भी पाप कराया।


किन्‍तु जैसे यारोबआम बेन-नबाट ने इस्राएली जनता से पाप करवाया था, वैसे येहू ने भी करवाया था। वह पाप-मार्ग पर चलता रहा। बेत-एल नगर और दान नगर में सोने के बछड़े की मूर्तियां प्रतिष्‍ठित रहीं।


उन्‍होंने अपने प्रभु परमेश्‍वर की सब आज्ञाओं को त्‍याग दिया, और अपने लिए बछड़े की दो मूर्तियां ढालीं। उन्‍होंने अशेराह देवी की मूर्ति प्रतिष्‍ठित की। वे आकाश की प्राकृतिक शक्‍तियों की वन्‍दना और बअल देवता की पूजा करने लगे।


जिन जातियों को प्रभु ने उनकी भूमि पर से इस्राएलियों के लिए निकाल दिया था, उन्‍हीं जातियों की संविधियों पर इस्राएली चलते थे।


यारोबआम ने उन्‍हें प्रभु के पुरोहित-पद से निकाल दिया था। अत: वे लेवी लोग अपने खेत-खलियान और भूमि को छोड़कर यहूदा प्रदेश और यरूशलेम नगर में आ गए।


यारोबआम ने पहाड़ी शिखरों पर वेदियां बनाईं और उनमें बछड़ों और बकरों की मूर्तियां प्रतिष्‍ठित कीं। इन मूर्तियों की सेवा-पूजा करने के लिए उसने अपने ही पुरोहित नियुक्‍त किए।


‘अब तुम सोचते हो कि यह राज्‍य जिसको प्रभु ने दाऊद के वंश को पैतृक-अधिकार के लिए सौंपा है, तुम हड़प लोगे; क्‍योंकि तुम्‍हारे पास विशाल सेना है, तुम्‍हारे साथ सोने के वे बछड़े हैं, जिनको यारोबआम ने तुम्‍हारे लिए ईश्‍वर के रूप में बनाया है।


‘बहुत समय तक इस्राएली लोग सच्‍चे परमेश्‍वर, धर्मशिक्षक, पुरोहित और व्‍यवस्‍था से वंचित रहे।


बल्‍कि अपने पिता के परमेश्‍वर का खोजी बना। उसने इस्राएल प्रदेश की जनता के समान नहीं, किन्‍तु परमेश्‍वर की आज्ञाओं के अनुरूप आचरण किया।


वह इस्राएल प्रदेश के राजाओं के मार्ग पर चला। जैसा अहाब के राजपरिवार ने किया था, वैसा ही उसने भी किया; क्‍योंकि अहाब की पुत्री उसकी पत्‍नी थी। जो कार्य प्रभु की दृष्‍टि में बुरा है उसने वही किया।


मनश्‍शे ने एक मूर्ति बनाई, और उस को परमेश्‍वर के भवन में प्रतिष्‍ठित किया। अपने भवन के विषय में परमेश्‍वर ने दाऊद और उसके पुत्र सुलेमान से यह कहा था, ‘मैंने इस्राएल के समस्‍त कुल-क्षेत्रों में से यरूशलेम नगर को और इस भवन को चुना है। मैं यहाँ सदा-सर्वदा के लिए अपने नाम की प्रतिष्‍ठा करूँगा।


आओ, हम उनसे चतुराई से व्‍यवहार करें। ऐसा न हो कि वे बढ़ते जाएं और जब हम पर युद्ध आ पड़े तब वे हमारे बैरियों से जा मिलें, हमारे विरुद्ध लड़ें और देश से भाग जाएं।’


‘तू अपने लिए कोई मूर्ति न बनाना और न किसी प्राणी अथवा वस्‍तु की आकृति बनाना, जो ऊपर आकाश में अथवा नीचे धरती पर या धरती के नीचे जल में है।


जब मूसा ने देखा कि लोग अनियन्‍त्रित हो गए हैं (क्‍योंकि हारून ने उनको अपने शत्रुओं के मध्‍य उपहास का पात्र बनने के लिए मुक्‍त छोड़ दिया था)


उसने उनके हाथ से सोना लिया। तत्‍पश्‍चात् उसने उसे सांचे में ढाला, और उससे बछड़े की एक मूर्ति बनाई। लोगों ने कहा, ‘ओ इस्राएली समाज! यह है तेरा ईश्‍वर जो तुझे मिस्र देश से निकाल लाया है।’


जिस मार्ग पर चलने के लिए मैंने उनको आज्ञा दी थी, उससे वे इतने शीघ्र भटक गए। उन्‍होंने अपने लिए बछड़े की मूर्ति बनाई है। उन्‍होंने उसकी पूजा की, उसको बलि चढ़ाई और कहा, “ओ इस्राएली समाज! यह है तेरा ईश्‍वर, जो तुझे मिस्र देश से निकाल लाया है।” ’


एक ऐसा भी मार्ग है, जो मनुष्‍य को उचित प्रतीत होता है; किन्‍तु वह पथिक को मृत्‍यु के द्वार पर पहुंचाता है।


प्रभु कहता है; “ओ विद्रोही पुत्रो, धिक्‍कार है तुम्‍हें! तुम योजना तो बनाते हो, परन्‍तु मेरी सम्‍मति से नहीं; तुम सन्‍धि तो करते हो, पर मेरे आत्‍मा की प्रेरणा से नहीं। यों तुम पाप पर पाप करे रहे हो।


ये द्रष्‍टाओं को आदेश देते हैं: “परमेश्‍वर के दर्शन मत देखो;” और दर्शियों से कहते हैं, “जो कटु सत्‍य है उसकी नबूवत हम से मत करो। हमें मीठी-मीठी बातें सुनाओ, हमसे मिथ्‍या भविष्‍यवाणी कहो।


तूने अपने कामातुर पड़ोसी राष्‍ट्रों से, मिस्र से भी व्‍यभिचार-कर्म किया, और यों अपने असंख्‍य व्‍यभिचारों द्वारा मेरे क्रोध को भड़काया।


जो व्‍यभिचार-कर्म वह मिस्र देश में करती थी, उसको उसने नहीं छोड़ा। बचपन में भी पुरुषों ने उसके साथ सहवास किया था। उसकी कुंआरी छातियों पर हाथ फेरे थे, और उसके साथ सम्‍भोग कर अपनी कामाग्‍नि बुझाई थी।


राजा नबूकदनेस्‍सर ने सोने की एक विशाल मूर्ति बनवाई। वह प्राय: पचीस मीटर ऊंची और अढ़ाई मीटर चौड़ी थी। उसने मूर्ति को बेबीलोन देश के दूरा नामक मैदान में स्‍थापित किया।


मैं उन कुकर्मियों को दण्‍ड देने के लिए आया हूं। उनके विरुद्ध अनेक राष्‍ट्रों की सेनाएं एकत्र होंगी। वे अपने पाप और विद्रोह के लिए दण्‍डित होंगे।


इस्राएल के पाप-कर्मों के चिह्‍न, आवेन के पहाड़ी शिखर की वेदियां उजड़ जाएंगी। इस्राएली की वेदियों पर झाड़-झंखाड़ उगने लगेंगे। तब इस्राएली लोग पहाड़ों से कहेंगे : ‘हमें ढक लो!’ और पहाड़ियों से कहेंगे, ‘हम पर गिरो।’


पर तुम बेत-एल की वेदी को मत खोजो, और न गिलगाल की वेदी को जाओ, और न सीमा के पार बएर-शेबा को जाओ। क्‍योंकि गिलगाल का निष्‍कासन होगा, और बेत-एल खण्‍डहर बनेगा।’


जो लोग सामरी राज्‍य के देवता अशीमा की शपथ खाते हैं, जो यह कहते हैं, ‘हे दान, तेरे जीवित देवता की कसम,’ ‘हे बएर-शेबा, तेरे इष्‍ट देवता की शपथ,’ उनका पतन होगा, वे फिर उठ नहीं सकेंगे।


वे उन्‍हें स्‍वतन्‍त्रता का प्रलोभन देते हैं, जब कि वे स्‍वयं भ्रष्‍टता के दास हैं; क्‍योंकि जो जिसके अधीन है, वह उसी का दास है।


दाऊद ने अपने हृदय में कहा, ‘एक दिन शाऊल के हाथ से मेरा वध अवश्‍य होगा। इसलिए मेरा हित इस बात में है कि मैं पलिश्‍ती देश को भाग जाऊं। तब शाऊल इस्राएली राष्‍ट्र की सीमा के भीतर मेरी खोज करना बन्‍द कर देगा। मैं उसके हाथ से बच निकलूंगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों