1 यूहन्ना 3:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 बच्चो! कोई तुम्हें बहकाये नहीं। जो धर्माचरण करता है, वह मसीह की तरह धार्मिक है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 हे प्यारे बच्चों, तुम कहीं छले न जाओ। वह जो धर्म पूर्वक आचरण करता रहता है, धर्मी है। ठीक वैसे ही जैसे मसीह धर्मी है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 हे बालकों, किसी के भरमाने में न आना; जो धर्म के काम करता है, वही उस की नाईं धर्मी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 हे बालको, किसी के भरमाने में न आना। जो धर्म के काम करता है, वही उस के समान धर्मी है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 बच्चो, कोई तुम्हें भरमा न दे। जो धार्मिकता के कार्य करता है वह वैसा ही धर्मी है, जैसा वह धर्मी है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 प्रिय भाई बहनो, कोई तुम्हें मार्ग से भटकाने न पाए. जो सही है वही जो करता है; धर्मी वही है जैसे मसीह येशु धर्मी हैं. अध्याय देखें |