1 यूहन्ना 3:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तुम जानते हो कि मसीह हमारे पाप हरने के लिए प्रकट हुए। उन में कोई पाप नहीं है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 तुम तो जानते ही हो कि मसीह लोगों के पापों को हरने के लिए ही प्रकट हुआ और यह भी, कि उसमें कोई पाप नहीं है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और तुम जानते हो, कि वह इसलिये प्रगट हुआ, कि पापों को हर ले जाए; और उसके स्वभाव में पाप नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तुम जानते हो कि वह इसलिये प्रगट हुआ कि पापों को हर ले जाए; और उसके स्वभाव में पाप नहीं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 तुम जानते हो कि वह इसलिए प्रकट हुआ कि हमारे पापों को उठा ले; और उसमें कोई पाप नहीं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 तुम जानते हो कि मसीह येशु का प्रकट होना इसलिये हुआ कि वह पापों को हर ले जाएं. उनमें पाप ज़रा सा भी नहीं. अध्याय देखें |