1 थिस्सलुनीकियों 5:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 मसीह हमारे लिए मरे, जिससे हम चाहे जीवित हों या मर गये हों, उन से संयुक्त हो कर जीवन बितायें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 यीशु मसीह ने हमारे लिए प्राण त्याग दिए ताकि चाहे हम सजीव हैं चाहे मृत, जब वह पुनः आए उसके साथ जीवित रहें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 वह हमारे लिये इस कारण मरा, कि हम चाहे जागते हों, चाहे सोते हों: सब मिलकर उसी के साथ जीएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 वह हमारे लिये इस कारण मरा कि हम चाहे जागते हों चाहे सोते हों, सब मिलकर उसी के साथ जीएँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 जो हमारे लिए मरा कि हम चाहे जागते हों या सोते हों, हम मिलकर उसके साथ जीवित रहें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 जिन्होंने हमारे लिए प्राण त्याग दिया, कि चाहे हम जागते हों या सोते हों, उनके साथ निवास करें. अध्याय देखें |