Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 कुरिन्थियों 10:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 मेरे प्रिय भाइयो और बहिनो! आप मूर्तिपूजा से दूर रहें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 हे मेरे प्रिय मित्रो, अंत में मैं कहता हूँ मूर्ति उपासना से दूर रहो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 इस कारण, हे मेरे प्यारों मूर्ति पूजा से बचे रहो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 इस कारण, हे मेरे प्रियो, मूर्तिपूजा से बचे रहो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 इस कारण, हे मेरे प्रियो, मूर्तिपूजा से भागो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 इसलिये प्रिय भाई बहनो, मूर्ति पूजा से दूर भागो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 कुरिन्थियों 10:14
21 क्रॉस रेफरेंस  

बल्‍कि पत्र लिख कर उन्‍हें बताया जाये कि वे मूर्तियों की अशुद्धताओं से, व्‍यभिचार से, गला घोंटे हुए पशुओं के मांस से और रक्‍त के खान-पान से परहेज करें;


प्रिय भाइयो और बहिनो! आप स्‍वयं बदला न लें, बल्‍कि उसे परमेश्‍वर के प्रकोप पर छोड़ दें; क्‍योंकि धर्मग्रंथ में लिखा है : “प्रभु कहता है: प्रतिशोध लेना मेरा काम है, मैं ही बदला लूंगा।”


मैं आप लोगों को समझदार जान कर यह कह रहा हूँ। आप स्‍वयं मेरी बातों पर विचार करें।


मैं यह नहीं कहता कि मूर्ति को चढ़ाये हुए मांस की कोई विशेषता है अथवा यह कि मूर्ति का कुछ महत्व है।


उनमें से कुछ लोगों के समान आप मूर्तिपूजक न बनें, जिन के विषय में यह लिखा है, “वे खाने-पीने के लिए बैठे और आनन्‍द मनाने के लिए उठे।”


बल्‍कि मैंने लिखा कि यदि ‘भाई’ कहलाने वाला कोई व्यक्‍ति व्‍यभिचारी, लोभी, मूर्तिपूजक, निन्‍दक, शराबी या धोखेबाज है, तो उसके साथ भोजन तक नहीं करें।


ऐसा क्‍यों? क्‍या इसलिए कि मैं आप को प्‍यार नहीं करता? परमेश्‍वर जानता है कि मैं आप लोगों को कितना प्‍यार करता हूँ।


मैं तो आप लोगों के लिए सहर्ष अपना सब कुछ खर्च करूँगा और अपने को भी अर्पित करूँगा। यदि मैं आप लोगों को इतना प्‍यार करता हूँ, तो क्‍या आप मुझे कम प्‍यार करेंगे?


आप लोग यह समझते होंगे कि अब तक हम आप के सामने अपनी सफ़ाई दे रहे हैं। बात ऐसी नहीं है। हम यह सब मसीह में, परमेश्‍वर की उपस्‍थिति में कह रहे हैं। प्रिय भाइयो और बहिनो! सब कुछ आपके आध्‍यात्‍मिक निर्माण के लिए हो रहा है।


इसलिए दूसरों के बीच में से निकल कर अलग हो जाओ— यह प्रभु का कहना है। और किसी अपवित्र वस्‍तु का स्‍पर्श मत करो, तब मैं तुम्‍हें अपनाऊंगा।


प्रिय भाइयो और बहिनो! हमें इस प्रकार की प्रतिज्ञाएं मिली हैं। इसलिए हम शरीर और मन के हर प्रकार के दूषण से अपने को शुद्ध करें और परमेश्‍वर पर श्रद्धा-भक्‍ति रखते हुए पवित्रता की परिपूर्णता तक पहुँचने का प्रयत्‍न करते रहें।


इसलिए प्रिय भाइयो और बहिनो, प्रभु में इस तरह दृढ़ रहिए। मेरे प्राणप्‍यारो! मुझे आप लोगों से मिलने की बड़ी इच्‍छा है। आप मेरे आनन्‍द और मेरे मुकुट हैं।


हमारे प्रिय भाई और सहकर्मी फ़िलेमोन, हमारी बहिन अपफिया, संघर्ष में हमारे साथी अरखिप्‍पुस और आपके घर में एकत्र होने वाली कलीसिया के नाम येशु मसीह के कारण बन्‍दी पौलुस और भाई तिमोथी का पत्र।


प्रिय भाइयो और बहिनो! यद्यपि हम इस प्रकार बोल रहे हैं, फिर भी हमें निश्‍चय है कि आप लोगों की दशा इस से कहीं अच्‍छी है और आप मुक्‍ति के मार्ग पर चलते हैं।


प्रिय भाइयो एवं बहिनो, आप परदेशी और प्रवासी हैं, इसलिए मैं आप से अनुरोध करता हूँ कि आप अपनी शारीरिक वासनाओं का दमन करें, जो आत्‍मा के विरुद्ध संघर्ष करती हैं।


बच्‍चो! प्रतिमूर्तियों से अपने को बचाए रखो।


पृथ्‍वी के वे सब निवासी पशु की पूजा करेंगे, जिनके नाम वध किये हुए मेमने के जीवन-ग्रन्‍थ में संसार के प्रारन्‍भ से अंकित नहीं हैं।


किन्‍तु मुझे तुम से कुछ शिकायतें हैं। तुम्‍हारे बीच कुछ ऐसे लोग रहते हैं, जो बिलआम की शिक्षा को मानते हैं। बिलआम ने बालाक को सिखाया कि वह इस्राएलियों को पथभ्रष्‍ट करे, जिससे वे मूर्तियाँ को अर्पित मांस खायें और व्‍यभिचार करें।


लेकिन कायरों, अविश्‍वासियों, नीचों, हत्‍यारों, व्‍यभिचारियों, ओझों, मूर्तिपूजकों और हर प्रकार के मिथ्‍यावादियों का अंत यह होगा − धधकती आग और गन्‍धक के कुण्‍ड में द्वितीय मृत्‍यु!”


कुत्ते, ओझे, व्‍यभिचारी, हत्‍यारे, मूर्तिपूजक, असत्‍य से प्रेम करनेवाले और मिथ्‍याचारी बाहर ही रहेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों