Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 9:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 ये उप-पुरोहित थे : मरारी वंश का शमायाह, जो हश्‍शूब का पुत्र, अजरीकाम का पौत्र और हशबयाह का प्रपौत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 लेवी के परिवार समूह से जो लोग यरूशलेम में रहते थे, वे ये हैः हश्शूब का पुत्र शमायाह। हश्शूब अज्रीकाम का पुत्र था। अज्रीकाम हशव्याह का पुत्र था। हशव्याह मरारी का वंशज था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 फिर लेवियों में से मरारी के वंश में से शमायाह जो हश्शूव का पुत्र, अज्रीकाम का पोता, और हशय्याह का परपोता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 फिर लेवियों में से मरारी के वंश में से शमायाह जो हश्शूब का पुत्र, अज्रीकाम का पोता, और हशब्याह का परपोता था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 लेवियों में से: शेमायाह, जो हस्षूब का पुत्र था, जो अज़रीकाम का, जो हशाबियाह का, जो मेरारी का पुत्र था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 फिर लेवियों में से मरारी के वंश में से शमायाह जो हश्शूब का पुत्र, अज्रीकाम का पोता, और हशब्याह का परपोता था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 9:14
13 क्रॉस रेफरेंस  

अठारहवीं चिट्ठी हनानी के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।


मन्‍दिर के द्वारपालों के दलों के नाम इस प्रकार थे: कोरह के वंश में से: मशेलेम्‍याह जो कोरे का पुत्र और एबयासाफ का पौत्र था।


शलोमोत और उसके भाई उस अर्पित कोषागार के अधिकारी थे, जिसको राजा दाऊद ने, पितृकुलों के नेताओं, सहस्र सैनिकों के नायकों, सौ सैनिकों के नायकों और सेनापतियों ने प्रभु को अर्पित किया था।


मरारी के ये पुत्र थे : महली और मूशी। ये ही लेवी के गोत्र अपने-अपने पितृकुल के अनुसार हैं।


ये मरारी के वंशज थे : महली, और महली का पुत्र लिब्‍नी। लिब्‍नी का पुत्र शिमई और शिमई का पुत्र ऊज्‍जा।


मरारी के वंशजों को उनके गोत्रों के अनुसार बारह नगर दिये गए। ये नगर रूबेन, गाद और जबूलून कुलों के नगरों में से लिये गए थे।


इनके चचेरे भाई-बन्‍धु भी थे, जो अपने वंश-क्रमानुसार संख्‍या में सत्रह सौ आठ थे। ये परमेश्‍वर के मन्‍दिर-कार्य के लिए सर्वथा योग्‍य थे।


इसके अतिरिक्‍त बकबक्‍कर, हेरेश और गालाल थे। आसाफ के वंश से मत्तन्‍याह था, जो मीका का पुत्र, और जिकरी का पौत्र था।


मीका, रहोब, हशब्‍याह,


एल्‍याशीब के पुत्र योहानान के दिनों तक ‘इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लेवी वंश के पितृकुलों के मुखियों के नाम दर्ज किए गए।


लेवी वंशजों के मुखिया ये थे : हशब्‍याह, शेरेब्‍याह, और येशुअ बेन-कदमीएल। उनके साथ उनके भाई थे जो आराधना में स्‍तुति और भजन-कीर्तन गाते समय परमेश्‍वर के जन दाऊद के आदेश के अनुसार निर्धारित दलों में बंटकर उनके सम्‍मुख खड़े रहते थे।


ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार, जिनकी गणना की गई, लेवी के वंशज हैं : गेर्शोन, जिससे गेर्शोनीय गोत्र निकला; कहात, जिससे कहातीय गोत्र निकला; मरारी, जिससे मरारीय गोत्र निकला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों