Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 इतिहास 7:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 इनके अतिरिक्‍त मनश्‍शे गोत्र की सीमाओं के समीप बेतशआन और उसके कस्‍बे, तअनख और उसके कस्‍बे, महिद्दो और उसके कस्‍बे तथा दोर और उसके कस्‍बे थे। इन नगरों और कस्‍बों में इस्राएल के पुत्र यूसुफ के वंशज निवास करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 मनश्शे की भूमि से लगी सीमा पर बेतशान, तानाक, मगिदो नगर तथा दोर और उनके पास पास के छोटे नगर थे। यूसुफ के वंशज इन नगरों में रहते थे। यूसुफ इस्राएल का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 और मनश्शेइयों के सिवाने के पास अपने अपने गांवों समेत बेतशान, तानाक, मगिद्दो और दोर। इन में इस्राएल के पुत्र युसुफ की सन्तान के लोग रहते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 और मनश्शेइयों की सीमा के पास अपने अपने गाँवों समेत बेतशान, तानाक, मगिद्दो और दोर। इनमें इस्राएल के पुत्र यूसुफ की सन्तान के लोग रहते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 मनश्शेह-वंशजों के अधिकार में बेथ-शान और इसके नगर, तानख और उसके नगर, मगिद्दो और उसके नगर, इन सभी नगरों में इस्राएल के पुत्र योसेफ़ के वंशज निवास करते थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 और मनश्शेइयों की सीमा के पास अपने-अपने गाँवों समेत बेतशान, तानाक, मगिद्दो और दोर। इनमें इस्राएल के पुत्र यूसुफ की सन्तान के लोग रहते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 7:29
12 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने राजाओं को उस स्‍थान पर एकत्र किया, जो इब्रानी में हरमगिदोन कहलाता है।


‘उस दिन यरूशलेम नगर में महा रोदन होगा, जैसा मगिद्दो की तराई में हदद-रिम्‍मोन देवता के लिए किया जाता है।


फिर भी राजा योशियाह उससे विमुख नहीं हुआ। उसने युद्ध करने के लिए भेष बदला। परमेश्‍वर ने नको के द्वारा उसे चेतावनी दी थी; किन्‍तु उसने नको की बात नहीं मानी। वह मगिद्दो के मैदान में उससे युद्ध करने को गया।


उसके राज्‍य-काल में यह घटना घटी थी : मिस्र देश का राजा फरओ नको असीरिया देश के राजा की सहायता करने गया। वह फरात नदी की ओर बढ़ा। राजा योशियाह उसका सामना करने गया। जब फरओ नको ने उसे देखा, तो उसका मगिद्दो नगर में वध कर दिया।


जब यहूदा प्रदेश के राजा अहज्‍याह ने यह देखा तब वह बेत-हग्‍गान नगर की ओर भागा। येहू ने उसका पीछा किया। येहू ने अपने सैनिकों को आदेश दिया, ‘इसको भी तीर से मारो।’ जब अहज्‍याह यिब्‍लआम नगर के समीप गूर नामक चढ़ाई पर चढ़ रहा था, तब येहू के सैनिकों ने रथ में ही तीर से उसे बेध दिया। वह मगिद्दो नगर की ओर भागा, और वहां उसकी मृत्‍यु हो गई।


जिन नगरों में भवन-निर्माण के लिए राजा सुलेमान ने लोगों से बेगार कराया था, उनका यह विवरण है : प्रभु का मन्‍दिर, सुलेमान का राजमहल, मिल्‍लो, यरूशलेम का परकोटा, हासोर, मगिद्दो, गेजेर


तानख और मगिद्दो, सारतान की एक ओर समस्‍त बेत-शआन तथा आबेल-महोलाह तक के क्षेत्र, और यिज्रएल के नीचे बेत-शआन से योकमाअम तक के क्षेत्र का प्रशासक बाना बेन-अहीलूद था।


उन्‍होंने शाऊल के शस्‍त्र अशेराह देवी के मन्‍दिर में रख दिए। उन्‍होंने उसकी लाश बेतशान नगर की शहरपनाह पर लटका दी।


‘राजा आए। उन्‍होंने युद्ध किया। तब कनान के राजाओं ने तअनख पर मगिद्दो के जलाशय पर युद्ध किया; पर उन्‍हें लूट में चाँदी हाथ न लगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों