Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 इतिहास 29:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 राजकीय अधिकारियों और योद्धा-सैनिकों ने और राजा दाऊद के अन्‍य पुत्रों ने राजा सुलेमान के प्रति राज‍-भक्‍ति की शपथ खाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 सभी प्रमुख, सैनिक और राजा दाऊद के सभी पुत्रों ने सुलैमान को राजा के रूप में स्वीकार किया और उसकी आज्ञा का पालन किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और सब हाकिमों और शूरवीरों और राजा दाऊद के सब पुत्रों ने सुलैमान राजा की आधीनता अंगीकार की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 सब हाकिमों और शूरवीरों और राजा दाऊद के सब पुत्रों ने सुलैमान राजा की अधीनता स्वीकार की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 सभी अगुओं ने, वीर योद्धाओं ने और राजा दावीद के पुत्रों ने राजा शलोमोन से उनकी अधीनता की शपथ खाई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 और सब हाकिमों और शूरवीरों और राजा दाऊद के सब पुत्रों ने सुलैमान राजा की अधीनता अंगीकार की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 29:24
12 क्रॉस रेफरेंस  

एक दिन अब्राहम ने अपने घर के सबसे बूढ़े और अपनी सम्‍पत्ति का प्रबन्‍ध करने वाले सेवक से कहा, ‘अपना हाथ मेरी जांघ के नीचे रखो।


याकूब की मृत्‍यु का दिन निकट आया तब उन्‍होंने अपने पुत्र यूसुफ को बुलाकर उससे कहा, ‘यदि तू मेरा आदर-सम्‍मान करता है तो मेरी जांघ के नीचे हाथ रखकर शपथ खा कि तू मेरे साथ प्रेमपूर्ण और सत्‍यनिष्‍ठ व्‍यवहार करेगा। मुझे मिस्र देश में मत गाड़ना।


दाऊद ने इस्राएली राष्‍ट्र के उच्‍चाधिकारियों को आदेश दिया कि वे उसके पुत्र सुलेमान की सहायता करें। दाऊद ने कहा,


देख, पुरोहितों और उप-पुरोहितों के ये विभिन्न दल हैं, जो भवन में परमेश्‍वर के आराधना-कार्य को सम्‍पन्न करेंगे। इनके अतिरिक्‍त निर्माण-कार्य में दक्ष प्रत्‍येक व्यक्‍ति सब कार्यों में प्रसन्नतापूर्वक तुझे सहयोग देगा। सब शासकीय कर्मचारी तथा समस्‍त जनता तेरे आदेशों का पालन करेगी।’


तब सुलेमान अपने पिता दाऊद के स्‍थान पर प्रभु के सिंहासन पर राजा के रूप में बैठा। वह फूला-फला। समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र ने उसके आदेशों का पालन किया।


प्रभु ने सुलेमान को समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र की दृष्‍टि में महान बनाया। उसे ऐसा राज-वैभव प्रदान किया जैसा इस्राएल देश में उसके पूर्व किसी राजा को नहीं प्राप्‍त हुआ था।


तुम्‍हारे पूर्वज ऐंठी गरदनवाले लोग थे। तुम उनके समान हठीले मत बनो; किन्‍तु अपने प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख विनम्र बनो; और उसके पवित्र स्‍थान में आओ, जिसको उसने सदा-सर्वदा के लिए पवित्र किया है। अपने प्रभु परमेश्‍वर की आराधना और सेवा करो, ताकि उसकी क्रोधाग्‍नि तुमसे दूर हो जाए।


चारों ओर से उसको ललकारो। देखो, वह समर्पण कर रही है। उसकी प्राचीरें गिर गईं, उसकी दीवारें ढह गईं। क्‍योंकि प्रभु उससे प्रतिशोध ले रहा है; तुम भी उससे बदला लो; जैसा उसने तुम्‍हारे साथ किया था, वैसा ही तुम उसके साथ करो।


उसने बेबीलोन के राजा के वचन को तुच्‍छ समझा, सन्‍धि की शर्तों का उल्‍लंघन किया; उसने हाथ पर हाथ रख वचन दिया था कि वह बेबीलोन के राजा के अधीन रहेगा, तो भी उसने विद्रोह के ये कार्य किए, इसलिए वह प्राण बचाकर भाग नहीं सकेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों