Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 इतिहास 26:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 ओबेद-एदोम के पुत्र शमअयाह के भी पुत्र उत्‍पन्न हुए थे। वे अत्‍यन्‍त शक्‍तिशाली पुरुष थे। अत: वे अपने पितृकुलों के शासक थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 ओबेदेदोम का पुत्र शमायाह था। शमायाह के भी पुत्र थे। शमायाह के पुत्र अपने पिता के परिवार में प्रमुख थे क्योंकि वे वीर योद्धा थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और उसके पुत्र शमायाह के भी पुत्र उत्पन्न हुए, जो शूरवीर होने के कारण अपने पिता के घराने पर प्रभुता करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 उसके पुत्र शमायाह के भी पुत्र उत्पन्न हुए, जो शूरवीर होने के कारण अपने पिता के घराने पर प्रभुता करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 उसके पुत्र शेमायाह के भी पुत्र हुए, जो अपने-अपने परिवारों के प्रधान थे, क्योंकि उनमें अद्भुत प्रतिभा थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 और उसके पुत्र शमायाह के भी पुत्र उत्पन्न हुए, जो शूरवीर होने के कारण अपने पिता के घराने पर प्रभुता करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 26:6
10 क्रॉस रेफरेंस  

येशु मसीह के उत्तम सैनिक की तरह तुम उनके साथ कष्‍ट सहते जाओ।


विश्‍वास के उत्तम संघर्ष में संघर्ष करते रहो और उस शाश्‍वत जीवन पर अधिकार प्राप्‍त करो, जिसके लिए तुम बुलाये गये हो और जिसके विषय में तुमने बहुत-से गवाहों के सामने अपने विश्‍वास की उत्तम साक्षी दी है।


अमशई के साथ उसके भाई-बन्‍धु थे जो बड़े योग्‍य थे। उनकी संख्‍या एक सौ अट्ठाईस थी। उनका अध्‍यक्ष जब्‍दीएल बेन-हग्‍गदोलीम था।


उसी समय उसके पीछे-पीछे पुरोहित अजर्याह गया। पुरोहित अजर्याह के साथ प्रभु के अस्‍सी पुरोहित थे जो शूरवीर भी थे।


ये सब पुत्र, तथा उनके पुत्र, और उनके चचेरे भाई-बन्‍धु ओबेद-एदोम के परिवार के सदस्‍य थे। ये शक्‍तिशाली पुरुष थे और मन्‍दिर के सेवा-कार्य के लिए सर्वथा उपयुक्‍त थे। इनकी कुल संख्‍या बासठ थी।


सादोक युवा था, पर वह शक्‍तिशाली था। उसके साथ उसके पितृकुल के बाईस सेनानायक थे।


तुम्‍हारे हाथ मजबूत हों! तुम शूरवीर बनो! तुम्‍हारे स्‍वामी शाऊल मर गए हैं, और अब यहूदा के वंशजों ने मुझे अपना राजा अभिषिक्‍त किया है।’


प्रभु के दूत ने दर्शन दिया। उसने गिद्ओन से कहा, ‘ओ महाबली योद्धा, प्रभु तेरे साथ है।’


छठा अम्‍मीएल, सातवां इस्‍साकार और आठवां पऊल्‍लतई। इस प्रकार परमेश्‍वर ने उसे आशिष दी।


उनके नाम इस प्रकार थे: ओतनी, रपाएल, ओबेद, एलजाबाद तथा एलजाबाद के भाई एलीहू और समक्‍याह। ये दोनों भी शक्‍तिशाली पुरुष थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों