Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 26:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 होसाह के नाम पर चिट्ठी निकली, और उसको पश्‍चिमी द्वार सौंपा गया। पश्‍चिमी द्वार के साथ उसको शल्‍लेकेत नामक द्वार का भी दायित्‍व सौंपा गया। यह द्वार चढ़ाई वाले मार्ग पर था। द्वारपालों के समान ये पहरेदार भी थे:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 शुप्पीम और होसा पश्चिमी द्वार और ऊपरी सड़क पर शल्लेकेत द्वार के लिये चुने गए। द्वारपाल एक दूसरे की बगल में खड़े होते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 फिर शुप्पीम और होसा के नामों की चिट्ठी पश्चिम की ओर के लिये निकली, कि वे शल्लेकेत नाम फाटक के पास चढ़ाई की सड़क पर आम्हने साम्हने चौकीदारी किया करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 फिर शुप्पीम और होसा के नामों की चिट्ठी पश्‍चिम की ओर के लिये निकली, कि वे शल्‍लेकेत नामक फाटक के पास चढ़ाई की सड़क पर आमने–सामने चौकीदारी किया करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 शुप्पिम और होसाह को पश्चिमी द्वार के लिए चुना गया; इसके अलावा चढ़ाई के मार्ग के शल्लेकेथ. द्वार के लिए भी द्वारपालों का काम पहरेदारों के समान था:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 फिर शुप्पीम और होसा के नामों की चिट्ठी पश्चिम की ओर के लिये निकली, कि वे शल्लेकेत नामक फाटक के पास चढ़ाई की सड़क पर आमने-सामने चौकीदारी किया करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 26:16
8 क्रॉस रेफरेंस  

दस्‍तरख्‍वान पर परोसा गया राजसी भोजन, उसके उच्‍चाधिकारियों के आसन, परिचारिकों की सेवा और उनकी पोशाक, उसके साकी और अग्‍नि-बलि, जो वह प्रभु के भवन में चढ़ाता था, तब वह आश्‍चर्य से स्‍तब्‍ध रह गई।


उन्‍होंने, छोटे-बड़े, गुरु-शिष्‍य ने सेवा-कार्य की अपनी बारी निश्‍चित करने के लिए चिट्ठी निकाली।


दक्षिणी द्वार के लिए ओबेद-एदोम के नाम पर चिट्ठी निकली। उसके पुत्रों को भण्‍डार-गृह सौंपा गया।


पूर्वी द्वार पर छ: लेवीय पहरेदार थे, जो प्रतिदिन पहरा देते थे। उत्तरी द्वार पर चार थे। वे भी प्रतिदिन पहरा देते थे। दक्षिणी द्वार पर चार पहरेदार नियुक्‍त थे, जो प्रतिदिन पहरा देते थे। दोनों भण्‍डारगृहों के दो-दो पहरेदार थे।


पश्‍चिमी-द्वार के स्‍तम्‍भों वाले बरामदे के मार्ग के लिए चार पहरेदार थे। दो पहरेदार स्‍तम्‍भावलि के लिए थे।


दस्‍तर-ख्‍वान पर परोसा गया राजसी भोजन, उसके उच्‍चाधिकारियों के आसन, परिचारकों की सेवा और उनकी पोशाक, उसके साकी और उनकी पोशाक, तथा अग्‍नि-बलि जो वह प्रभु के भवन में चढ़ाता था, तब वह आश्‍चर्य से स्‍तब्‍ध रह गई।


लेवी वंशजों के मुखिया ये थे : हशब्‍याह, शेरेब्‍याह, और येशुअ बेन-कदमीएल। उनके साथ उनके भाई थे जो आराधना में स्‍तुति और भजन-कीर्तन गाते समय परमेश्‍वर के जन दाऊद के आदेश के अनुसार निर्धारित दलों में बंटकर उनके सम्‍मुख खड़े रहते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों