1 इतिहास 25:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 अठारहवीं चिट्ठी हनानी के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 अट्ठारहवें, हनानी के पुत्रों और सम्बनधियों में से बारह व्यक्ति चुने गए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 अठारहवीं हरानी के नाम पर निकली जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 अठारहवीं हनानी के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 अठारहवें में हनानी, उसके पुत्र और संबंधी, कुल 12 व्यक्ति, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 अठारहवीं हनानी के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। अध्याय देखें |
राजा हिजकियाह ने पुरोहितों और उप-पुरोहितों को उनके सेवा-कार्य के अनुसार विभिन्न दलों में विभक्त कर दिया। उसने प्रत्येक पुरोहित और उप-पुरोहित को उसके सेवा-कार्य के अनुसार अग्नि-बलि, सहभागिता-बलि और धन्यवाद-बलि चढ़ाने, स्तुति-गान गाने तथा प्रभु के शिविर के द्वारों पर पहरा देने के लिए नियुक्त किया।