Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 21:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 शैतान ने इस्राएली राष्‍ट्र को परखा। उसने दाऊद को भड़काया कि वह इस्राएली जाति के बीस वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों की जनगणना करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 शैतान इस्राएल के लोगों के विरुद्ध था। उसने दाऊद को इस्राएल के लोगों को गिनने का प्रोत्साहन दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 और शैतान ने इस्राएल के विरुद्ध उठ कर, दाऊद को उकसाया कि इस्राएलियों की गिनती ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 शैतान ने इस्राएल के विरुद्ध उठकर, दाऊद को उकसाया कि इस्राएलियों की गिनती ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 शैतान इस्राएल के विरुद्ध सक्रिय हुआ और उसने दावीद को इस्राएल की गिनती के लिए उकसाया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 और शैतान ने इस्राएल के विरुद्ध उठकर, दाऊद को उकसाया कि इस्राएलियों की गिनती ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 21:1
18 क्रॉस रेफरेंस  

ये गत नगर की रपाई जाति के दानवों के वंशज थे। दाऊद और उसके सेवकों ने अपने हाथ से उन्‍हें मौत के घाट उतार दिया।


यद्यपि योआब बेन-सरूयाह ने युवकों की गणना का कार्य आरम्‍भ किया था, परन्‍तु वह उसको पूरा न कर सका। उसके इस कार्य के कारण इस्राएली राष्‍ट्र पर विपत्ति आ पड़ी। अत: यह जनसंख्‍या राजा दाऊद के इतिहास-ग्रन्‍थ में नहीं लिखी गई।


ये सब आशेर के वंशज और अपने पितृ-कुलों के मुखिया थे। ये हट्टे-कट्टे लड़ाकू सैनिक थे। ये अगुओं के भी मुखिया थे। जब इनकी वंशक्रम के अनुसार युद्ध-सेवा के लिए गणना की गई, तब इनकी संख्‍या छब्‍बीस हजार थी।


एक दिन फिर ईश-पुत्र प्रभु के दरबार में उपस्‍थित हुए। उनके साथ शैतान भी आया। वह प्रभु के सम्‍मुख उपस्‍थित हुआ।


‘जब तू इस्राएली समाज की जनगणना करे तब प्रत्‍येक व्यक्‍ति गणना के समय अपने प्राणों के उद्धार का शुल्‍क प्रभु को देगा, जिससे गणना के समय उस पर किसी महामारी का प्रकोप न हो।


तत्‍पश्‍चात् उसने मुझे महापुरोहित यहोशुअ को दिखाया। वह प्रभु के दूत के सम्‍मुख खड़ा था, और शैतान उस पर दोष लगाने के लिए उसकी दाहिनी ओर खड़ा था।


तब परीक्षक ने पास आकर उनसे कहा, “यदि आप परमेश्‍वर के पुत्र हैं, तो कह दीजिए कि ये पत्‍थर रोटियाँ बन जाएँ।”


जब येशु उस घर से निकले, तब शास्‍त्री और फरीसी बुरी तरह उनके पीछे पड़ गये और बहुत-सी बातों के सम्‍बन्‍ध में उन से प्रश्‍न करने लगे।


“सिमोन! सिमोन! शैतान ने तुम लोगों को गेहूँ की तरह फटकने की माँग की है।


येशु अपने शिष्‍यों के साथ भोजन कर रहे थे। शैतान शिमोन इस्‍करियोती के पुत्र यूदस के मन में येशु को पकड़वाने का विचार उत्‍पन्न कर चुका था।


इस पर पतरस ने कहा, “हनन्‍याह! शैतान ने क्‍यों तुम्‍हारे हृदय पर इस प्रकार अधिकार कर लिया है कि तुम पवित्र आत्‍मा से झूठ बोलो और जमीन की बिक्री से प्राप्‍त धनराशि का कुछ अंश रख लो?


हमें इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि हम किस प्रकार प्रेम तथा परोपकार के लिए एक दूसरे को प्रोत्‍साहित कर सकते हैं।


प्रलोभन में पड़ा हुआ कोई भी व्यक्‍ति यह न कहे कि परमेश्‍वर मुझे प्रलोभन देता है। परमेश्‍वर न तो बुराई के प्रलोभन में पड़ सकता और न किसी को प्रलोभन देता है।


मैंने स्‍वर्ग में किसी को ऊंचे स्‍वर से यह कहते सुना, “अब हमारे परमेश्‍वर का उद्धार, सामर्थ्य तथा राजत्‍व और उसके मसीह का अधिकार प्रकट हुआ है; क्‍योंकि हमारे भाई-बहिनों पर अभियोग लगाने वाला गिरा दिया गया है, जो दिन-रात हमारे परमेश्‍वर के सामने उन पर अभियोग लगाया करता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों