Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 2:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 ये इस्राएल के पुत्र थे : रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्‍साकार, जबूलून,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 इस्राएल के पुत्र रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, जबूलून,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 इस्राएल के ये पुत्र हुए; रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, जबूलून, दान।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 इस्राएल के ये पुत्र हुए : रूबेन, शिमोन लेवी, यहूदा, इस्साकार, जबूलून,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 इस्राएल के पुत्रों के नाम ये है: रियूबेन, शिमओन, लेवी, यहूदाह, इस्साखार, ज़ेबुलून,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 इस्राएल के ये पुत्र हुए; रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, जबूलून,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 2:1
17 क्रॉस रेफरेंस  

तब वह बोला, ‘अब तेरा नाम याकूब न होगा, वरन् “इस्राएल” होगा; क्‍योंकि तूने परमेश्‍वर और मनुष्‍य से लड़कर विजय प्राप्‍त की है।’


जब उसके प्राण छूट रहे थे (फिर उसकी मृत्‍यु हो गई) तब उसने पुत्र का नाम ‘बेन-ओनी’ रखा। परन्‍तु उसके पिता ने उसे ‘बिन्‍यामिन’ कहा।


‘ओ याकूब के पुत्रो, एकत्र होकर मेरी बातें सुनो, अपने पिता इस्राएल की बातों पर ध्‍यान दो।


मगदीएल और ईरम। ये एदोम देश के सामन्‍त थे।


दान, यूसुफ, बिन्‍यामिन, नफ्‍ताली, गाद और आशेर।


ये इस्राएल के ज्‍येष्‍ठ पुत्र रूबेन के वंशज थे। (यद्यपि रूबेन ज्‍येष्‍ठ पुत्र था; किन्‍तु उसने पिता की पत्‍नी से बलात्‍कार किया था, इसलिए उसके ज्‍येष्‍ठ पुत्र होने का जन्‍म-सिद्ध अधिकार उसके छोटे भाई यूसुफ के पुत्रों को दे दिया गया था। इस कारण रूबेन के नाम का उल्‍लेख वंशावली में जन्‍म के क्रमानुसार नहीं किया गया है।


यहूदा से तामार द्वारा पेरेस और जेरह उत्‍पन्न हुए। पेरेस से हेस्रोन उत्‍पन्न हुआ। हेस्रोन से राम उत्‍पन्न हुआ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों