Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 18:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 दाऊद ने मोआब राज्‍य को भी पराजित किया। अत: मोआबी लोग दाऊद के अधीन हो गए। वे दाऊद को कर देने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 तब दाऊद ने मोआब देश को हराया। मोआबी लोग दाऊद के सेवक बन गए। वे दाऊद के पास भेटें लाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 फिर उसने मोआबियों को भी जीत लिया, और मोआबी दाऊद के आधीन हो कर भेंट लाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 फिर उसने मोआबियों को भी जीत लिया, और मोआबी दाऊद के अधीन होकर भेंट लाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 दावीद ने मोआब देश को भी हराया और मोआब के लोग दावीद के सेवक हो गए. वे दावीद को कर देने लगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 फिर उसने मोआबियों को भी जीत लिया, और मोआबी दाऊद के अधीन होकर भेंट लाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 18:2
14 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद ने मोआब राज्‍य को भी पराजित किया। उसने बन्‍दी सैनिकों को भूमि पर लिटाया। सैनिकों को डोरी से नापा। दो डोरी सैनिक मार डाले, और उनके बाद एक डोरी सैनिक छोड़ दिए। इस प्रकार मोआबी लोग दाऊद के अधीन हो गए। वे दाऊद को कर देने लगे।


उसने यरूशलेम नगर में प्रवेश किया। उसके साथ असंख्‍य सेवक-सेविकाएं और बहुमूल्‍य उपहार थे। मसाले, प्रचुर-मात्रा में सोना और मणि-मुक्‍ता ऊंटों पर लदे हुए थे। वह सुलेमान के पास पहुंची। उसने अपने मन की सब बातें सुलेमान से कहीं।


आगन्‍तुक राजा अपने साथ ये उपहार लाते थे : सोना-चांदी के पात्र, वस्‍त्र, गन्‍धरस, मसाले, घोड़े, और खच्‍चर। ऐसा प्रति वर्ष होता था।


इसके पश्‍चात् दाऊद ने पलिश्‍तियों को पराजित किया, और उन्‍हें अपने अधीन कर लिया। उसने पलिश्‍तियों के हाथ से गत नगर तथा उसके गाँव छीन लिए।


जब सोबाह राज्‍य का राजा हदद-एजेर फरात नदी के समीप, हमात नगर की ओर, अपना राज्‍य-विस्‍तार करने गया, तब दाऊद ने उसे पराजित किया।


किन्‍तु मोआब राष्‍ट्र मेरी चिलमची है; एदोम राष्‍ट्र मेरे पैर के नीचे होगा; पलिश्‍ती राष्‍ट्र पर मैं जयघोष करूंगा।


वे संगठित होकर पश्‍चिम दिशा में पलिश्‍ती देश पर आक्रमण करेंगे; वे मिलकर पूर्व दिशा के देशों को लूटेंगे। वे एदोम और मोआब को दबोचने के लिए अपने हाथ बढ़ाएंगे; अम्‍मोनी जाति उनके आदेश का पालन करेगी।


ओ देश के शासको, निर्जन प्रदेश के सेला नगर से सियोन की पुत्री की पहाड़ी को भेंट में मेमने भेजो।


मैं उसको देखता हूं, पर अभी नहीं; मैं उस पर दृष्‍टिपात करता हूं, किन्‍तु निकट से नहीं : याकूब में से एक तारे का उदय होगा, इस्राएल में से एक राजदण्‍ड उठेगा। वह मोआब देश के सीमान्‍तों को कुचलेगा, शेत के पुत्रों को धूल-धूसरित करेगा,


परन्‍तु कुछ बदमाश लोगों ने कहा, ‘यह आदमी किस प्रकार हमें शत्रुओं के हाथ से बचा सकता है?’ अत: उन्‍होंने शाऊल का तिरस्‍कार किया, और उसको भेंट नहीं चढ़ाई। किन्‍तु शाऊल चुप रहा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों