1 इतिहास 15:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 तत्पश्चात् दाऊद ने हारून वंश के पुरोहितों तथा लेवी कुल के उपपुरोहितों को एकत्र किया: अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 दाऊद ने हारून के वंशजों और लेवीवंशियों को एक साथ बुलाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 इसलिये दाऊद ने हारून के सन्तानों और लेवियों को इकट्ठा किया: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 इसलिये दाऊद ने हारून की सन्तानों और लेवियों को इकट्ठा किया : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 दावीद ने अहरोन के इन पुत्रों और लेवियों को इकट्ठा किया: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 इसलिए दाऊद ने हारून की सन्तानों और लेवियों को इकट्ठा किया: अध्याय देखें |
दाऊद ने इस्राएली राष्ट्र की सम्पूर्ण धर्मसभा से यह कहा, ‘यदि यह कार्य आपको अच्छा लगे, और यदि हमारे प्रभु परमेश्वर की यह इच्छा हो, तो आओ हम एक आदेश जारी करें, और समस्त इस्राएली राष्ट्र में शेष रह गए अपने भाई-बन्धुओं को, और उनके साथ पुरोहितों और उप-पुरोहितों को निमन्त्रण भेजें कि वे हमारे पास एकत्र हों। वे चरागाह के नगरों में रहते हैं।