Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 12:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 गिबओन नगर का यिश्‍मयाह। यह तीस योद्धाओं में महाबलवान था, और वह उनका अगुआ था। शेष ये थे : यिर्मयाह, यहजीएल, योहानान; गदेरा नगर का योजाबाद,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 गिबोनी नगर का यिशमायाह; (यिशमायाह तीनों वीरों के साथ एक वीर था और वह तीन वीरों का प्रमुख भी था।); गदेरा लोगों में से यिर्मयाह, यहजीएल, योहानान और योजाबाद;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और गिबोनी यिशमायाह जो तीसों में से एक वीर और उनके ऊपर भी था; फिर यिर्मयाह, यहजीएल, योहानान, गदेरावासी योजाबाद।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 और गिबोनी यिशमायाह जो तीसों में से एक वीर और उनके ऊपर भी था; फिर यर्मयाह, यहजीएल, योहानान, गदेरावासी योजाबाद,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 गिबियोनवासियों का इशमाइया, जो उन तीस में शामिल एक वीर था और वह उन तीसों का प्रधान था. येरेमियाह, याहाज़िएल, योहानन, गेदेराह का योज़ाबाद,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 और गिबोनी यिशमायाह जो तीसों में से एक वीर और उनके ऊपर भी था; फिर यिर्मयाह, यहजीएल, योहानान, गदेरावासी योजाबाद,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 12:4
8 क्रॉस रेफरेंस  

एक बार पलिश्‍ती सेना रपाईम घाटी में पड़ाव डाले हुए थी। तीस योद्धाओं में से तीन महायोद्धा निकले। वे दाऊद के पास अदुल्‍लाम गुफा में आए, जहां दाऊद ने आश्रय लिया था।


इनका नेता अहीएजेर था। उसके बाद योआश था। ये दोनों गिबआह नगर के शमाआह के पुत्र थे। इनके अतिरिक्‍त एजीएल और पेलेत थे, जो अजमावेत के पुत्र थे; बराकाह; अनातोत नगर का येहू;


एलूजई, यरीमोत, बअलयाह, शमरयाह, हरूपा नगर का शपटयाह;


जबूलून कुल के लिए यिश्‍मयाह बेन-ओबद्याह। नफ्‍ताली कुल के लिए यहीमोत बेन-अजरीएल।


उसी समय प्रभु का आत्‍मा यहजीएल नामक एक उपपुरोहित पर उतरा, और वह नबूवत करने लगा। यहजीएल के पिता का नाम जकर्याह, दादा का नाम बनायाह, और परदादा का नाम यईएल था, जो मत्तन्‍याह का पुत्र था। यहजीएल आसाफ के वंश का था। वह धर्मसभा के मध्‍य में खड़ा था।


शअरइम, अदीतइम, गदेराह, गदे-रोतइम। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या चौदह थी।


परन्‍तु जब गिबओन नगर के निवासियों ने सुना कि यहोशुअ ने यरीहो और ऐ नगर के निवासियों के साथ किस प्रकार का व्‍यवहार किया है,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों