होशे 7:8 - पवित्र बाइबल8 एप्रैम दूसरी जातियों के संग मिला जुला करता है। एप्रैम उस रोटी सा है जिसे दोनो ओर से वहीं सेका गया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 एप्रैम देश देश के लोगों से मिलाजुला रहता है; एप्रैम ऐसी चपाती ठहरा है जो उलटी न गई हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 एफ्रइम अन्य राष्ट्रों में घुल-मिल गया है। वह न घर का रहा और न घाट का। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 एप्रैम देश देश के लोगों से मिला–जुला रहता है; एप्रैम ऐसी चपाती ठहरा है जो उलटी न गई हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 “एफ्राईम अन्य राष्ट्रों के लोगों के साथ घुल-मिल जाता है; एफ्राईम उस रोटी के समान है, जिसे पकाते समय पलटा नहीं गया है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 एप्रैम देश-देश के लोगों से मिलाजुला रहता है; एप्रैम ऐसी चपाती ठहरा है जो उलटी न गई हो। अध्याय देखें |
जब हम लोग यह सब कर चुके तब इस्राएल के प्रमुख मेरे पास आए। उन्होंने कहा, “एज्रा इस्राएल के लोगों और याजकों तथा लेवीवंशियों ने अपने चारों ओर रहने वाले लोगों से अपने को अलग नहीं रखा है। इस्राएल के लोग कनानियों, हित्तियों, परिज्जियों, यबूसियों, अम्मोनियों, मोआबियों, मिस्र के लोगों और एमोरियों द्वारा की जाने वाली बहुत सी बुरी बातों से प्रभावित हुए हैं