होशे 7:4 - पवित्र बाइबल4 तंदूर पर पकाने वाला रोटी के लिये आटा गूँथता है। वह तंदूर में रोटी रखा करता है। किन्तु वह आग को तब तक नहीं दहकाता जब तक की रोटी फूल नहीं जाती है। किन्तु इस्राएल के लोग उस नान बाई से नहीं हैं। इस्राएल के लोग हर समय अपनी आग दहकाये रखते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 वे सब के सब व्यभिचारी हैं; वे उस तन्दूर के समान हैं जिस को पकाने वाला गर्म करता है, पर जब तक आटा गूंधा नहीं जाता और खमीर से फूल नहीं चुकता, तब तक वह आग को नहीं उकसाता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 वे सब व्यभिचारी हैं। वे धधकता हुआ तन्दूर हैं; जिसकी आग को रसोइया तब तक नहीं उकसाता जब तक वह आटा गूंध नहीं लेता, और आटा खमीर से फूल नहीं उठता! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 वे सब के सब व्यभिचारी हैं, वे उस तन्दूर के समान हैं जिसको पकानेवाला गर्म करता है, पर जब तक आटा गूँधा नहीं जाता और खमीर से फूल नहीं चुकता, तब तक वह आग को नहीं उसकाता। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 वे सबके सब व्यभिचारी हैं, एक जलते हुए चूल्हे के समान जिसकी आग को रोटी बनानेवाला तब तक तेज नहीं करता जब तक वह आटा गूंधकर पकाने के लिए तैयार नहीं कर लेता. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 वे सब के सब व्यभिचारी हैं; वे उस तन्दूर के समान हैं जिसको पकानेवाला गर्म करता है, पर जब तक आटा गूँधा नहीं जाता और ख़मीर से फूल नहीं चुकता, तब तक वह आग को नहीं उकसाता। अध्याय देखें |