सभोपदेशक 2:5 - पवित्र बाइबल5 मैंने बगीचे लगवाएँ और बाग बनवाए। मैंने सभी तरह के फलों के पेड़ लगवाये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 मैं ने अपने लिये बारियां और बाग लगावा लिए, और उन में भांति भांति के फलदाई वृक्ष लगाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 मैंने अपने लिए बगीचे-उद्यान लगाए और इन उद्यानों में हर प्रकार के फलों के वृक्ष लगाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 मैं ने अपने लिये बारियाँ और बाग लगवा लिए, और उनमें भाँति भाँति के फलदाई वृक्ष लगाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 मैंने अपने लिए बाग और बगीचे लगवाए, और उनमें सब प्रकार के फलदाई वृक्ष लगवाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 मैंने बगीचे और फलों के बागों को बनाया और उनमें सब प्रकार के फलों के पेड़ लगाए. अध्याय देखें |
मुझे द्वारों, दीवारों, मन्दिरों के चारों ओर के प्राचीरों और अपने घर के लिये लकड़ी की भी आवश्यकता है। इसलिए मुझे आपसे आसाप के नाम भी एक पत्र चाहिए, आसाप आपके जंगलात का हाकिम है।” सो राजा ने मुझे पत्र और वह हर वस्तु दे दी जो मैंने मांगी थी। क्योंकि परमेश्वर मेरे प्रति दयालु था इसलिए राजा ने यह सब कर दिया था।