व्यवस्थाविवरण 7:17 - पवित्र बाइबल17 “अपने मन में यह न सोचो, ‘ये राष्ट्र हम लोगों से अधिक शक्तिशाली हैं। हम उन्हें बलपूर्वक कैसे भगा सकते हैं?’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 यदि तू अपने मन में सोचे, कि वे जातियां जो मुझ से अधिक हैं; तो मैं उन को क्योंकर देश से निकाल सकूंगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 ‘यदि तू अपने हृदय में कहेगा, “ये राष्ट्र मुझसे अधिक शक्तिशाली हैं। मैं इन्हें किस प्रकार निकाल सकूंगा?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 “यदि तू अपने मन में सोचे, कि वे जातियाँ जो मुझ से अधिक हैं; तो मैं उनको कैसे देश से निकाल सकूँगा? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 यदि तुम्हारे मन में यह विचार आए, “ये जनता तो हमसे अधिक मजबूत हैं. हम कैसे उन्हें यहां से निकालेंगे?” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 “यदि तू अपने मन में सोचे, कि वे जातियाँ जो मुझसे अधिक हैं; तो मैं उनको कैसे देश से निकाल सकूँगा? अध्याय देखें |
“किसी को सहायता देने से इसलिए इन्कार न करो, क्योंकि ऋण को खत्म करने का सातवाँ वर्ष समीप है। इस प्रकार का बुरा विचार अपने मन में न अने दो। तुम्हें उस व्यक्ति के प्रति बुरे विचार नहीं रखने चाहिए जिसे सहायता की आवश्यकता है। तुम्हें उसकी सहायता करने से इन्कार नहीं करना चाहिए। यदि तुम उस गरीब व्यक्ति को कुछ नहीं देते तो वह यहोवा से तुम्हारे विरुद्ध शिकायत करेगा और यहोवा तुम्हें पाप करने का उत्तरदायी पाएगा।