व्यवस्थाविवरण 5:4 - पवित्र बाइबल4 यहोवा ने पर्वत पर तुमसे आमने—सामने बातें कीं। उसने तुम से आग में से बातें कीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 यहोवा ने उस पर्वत पर आग के बीच में से तुम लोगों से आम्हने साम्हने बातें की; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 प्रभु ने पहाड़ पर तुमसे आमने-सामने अग्नि के मध्य से वार्तालाप किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 यहोवा ने उस पर्वत पर आग के बीच में से तुम लोगों से आमने–सामने बातें कीं; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 उस पर्वत पर याहवेह ने आग में होकर तुमसे आमने-सामने बातें की. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 यहोवा ने उस पर्वत पर आग के बीच में से तुम लोगों से आमने-सामने बातें की; (प्रेरि. 7:38) अध्याय देखें |
और मिस्र के लोगों ने इसके बारे में कनान के लोगों को बताया है। वे पहले से ही जानते हैं कि तू यहोवा है। वे जानते हैं कि तू अपने लोगों के साथ है और वे जानते हैं कि तू प्रत्यक्ष है। इस देश में रहने वाले लोग उस बादल के बारे में जानेंगे जो लोगों के ऊपर ठहरता है तूने उस बादल का उपयोग दिन में अपने लोगों को रास्ता दिखाने के लिए किया और रात को वह बादल लोगों को रास्ता दिखाने के लिए आग बन जाता है।