व्यवस्थाविवरण 5:2 - पवित्र बाइबल2 यहोवा, हम लोगों के परमेश्वर ने होरेब (सीनै) पर्वत पर हमारे साथ वाचा की थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 हमारे परमेश्वर यहोवा ने तो होरेब पर हम से वाचा बान्धी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 हमारे प्रभु परमेश्वर ने होरेब पर्वत पर हमारे साथ एक विधान स्थापित किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 हमारे परमेश्वर यहोवा ने होरेब पर हम से वाचा बाँधी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 होरेब पर्वत पर याहवेह, हमारे परमेश्वर ने हमसे वाचा बांधी थी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 हमारे परमेश्वर यहोवा ने तो होरेब पर हम से वाचा बाँधी। अध्याय देखें |
मैं उस वाचा के बारे में कह रहा हूँ जिसे मैंने तुम्हारे पूर्वजों के साथ की। मैंने वह वाचा उनके साथ तब की जब मैं उन्हें मिस्र से बाहर लाया। मिस्र अनेक मुसीबतों की जगह थी यह लोहे को पिघला देने वाली गर्म भट्टी की तरह थी।’ मैंने उन लोगों से कहा, ‘मेरी आज्ञा मानो और वह सब करो जिसका मैं तुम्हें आदेश दूँ। यदि तुम यह करोगे तो तुम मेरे लोग रहोगे और मैं तुम्हारा परमेश्वर होऊँगा।’