व्यवस्थाविवरण 32:37 - पवित्र बाइबल37 पूछेगा वह तब, ‘लोगों के देवता कहाँ हैं? वह है चट्टान कहाँ, जिसकी शरण गए वे? अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 तब वह कहेगा, उनके देवता कहां हैं, अर्थात वह चट्टान कहां जिस पर उनका भरोसा था, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 वह कहेगा, “तुम्हारे देवता कहाँ गए? कहाँ है तुम्हारी चट्टान, जिसकी शरण में तुम गए थे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 तब वह कहेगा, उनके देवता कहाँ हैं, अर्थात् वह चट्टान कहाँ जिस पर उनका भरोसा था, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल37 याहवेह प्रश्न करेंगे: “कहां हैं उनके देवता; वह चट्टान, जिसमें उन्होंने आश्रय लिया था? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201937 तब वह कहेगा, उनके देवता कहाँ हैं, अर्थात् वह चट्टान कहाँ जिस पर उनका भरोसा था, अध्याय देखें |
एलीशा ने इस्राएल के राजा (यहोराम) से कहा, “तुम मुझ से क्या चाहते हो अपने पिता और अपनी माता के नबियों के पास जाओ।” इस्राएल के राजा ने एलीशा से कहा, “नहीं, हम लोग तुमसे मिलने आए हैं, क्योंकि यहोवा ने हम तीन राजाओं को इसलिये एक साथ यहाँ बुलाया है कि मोआबी हम लोगों को हराएं। हम तुम्हारी सहायता चाहते हैं।”