व्यवस्थाविवरण 22:5 - पवित्र बाइबल5 “किसी स्त्री को किसी पुरुष के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए और किसी पुरुष को किसी स्त्री के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। यहोवा तुम्हारा परमेश्वर उससे घृणा करता है जो ऐसा करता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 कोई स्त्री पुरूष का पहिरावा न पहिने, और न कोई पुरूष स्त्री का पहिरावा पहिने; क्योंकि ऐसे कामों के सब करने वाले तेरे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में घृणित हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 ‘पुरुष के वस्त्र को स्त्री नहीं पहनेगी और न स्त्री के वस्त्र को पुरुष पहनेगा, क्योंकि ऐसा कार्य करने वाले सब व्यक्ति प्रभु परमेश्वर की दृष्टि में घृणित हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 “कोई स्त्री पुरुष का पहिरावा न पहिने, और न कोई पुरुष स्त्री का पहिरावा पहिने; क्योंकि ऐसे कामों के सब करनेवाले तेरे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में घृणित हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 कोई भी स्त्री-पुरुष के वस्त्र धारण नहीं करेगी और न ही कोई पुरुष स्त्री के; क्योंकि जो कोई यह करता है, याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर के लिए घृणित है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 “कोई स्त्री पुरुष का पहरावा न पहने, और न कोई पुरुष स्त्री का पहरावा पहने; क्योंकि ऐसे कामों के सब करनेवाले तेरे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में घृणित हैं। अध्याय देखें |