व्यवस्थाविवरण 22:26 - पवित्र बाइबल26 तुम्हें लड़की के साथ कुछ भी नहीं करना चाहिए क्योंकि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया जो उसे प्राण—दण्ड का भागी बनाता है। यह मामला वैसा ही है जैसा किसी व्यक्ति का निर्दोष व्यक्ति पर आक्रमण और उसकी हत्या करना। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 और उस कन्या से कुछ न करना; उस कन्या का पाप प्राणदण्ड के योग्य नहीं, क्योंकि जैसे कोई अपने पड़ोसी पर चढ़ाई करके उसे मार डाले, वैसी ही यह बात भी ठहरेगी; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 तू उस लड़की के साथ कुछ मत करना। उसने मृत्यु-दण्ड के योग्य कोई पाप नहीं किया है, क्योंकि जैसे कोई व्यक्ति आक्रमण कर अपने पड़ोसी की हत्या करता है वैसा ही बलात्कार का यह मामला है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 और उस कन्या से कुछ न करना; उस कन्या का पाप प्राणदण्ड के योग्य नहीं, क्योंकि जैसे कोई अपने पड़ोसी पर चढ़ाई करके उसे मार डाले, वैसी ही यह बात भी ठहरेगी; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 उस कन्या को कोई दंड न दिया जाए; उसने मृत्यु दंड के योग्य कोई अनाचार नहीं किया है. यह स्थिति वैसी है, जिसमें मानो किसी व्यक्ति ने घात लगाकर अपने पड़ोसी की हत्या कर दी हो, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 और उस कन्या से कुछ न करना; उस कन्या का पाप प्राणदण्ड के योग्य नहीं, क्योंकि जैसे कोई अपने पड़ोसी पर चढ़ाई करके उसे मार डाले, वैसी ही यह बात भी ठहरेगी; अध्याय देखें |