व्यवस्थाविवरण 2:24 - पवित्र बाइबल24 “यहोवा ने मुझसे कहा, ‘यात्रा के लिए तैयार हो जाओ। अर्नोन नदी की घाटी से होकर जाओ। मैं तुम्हें हेशबोन के राजा एमोरी सीहोन पर विजय की शक्ति दे रहा हूँ। मैं तुम्हें उसका देश जीतने की शक्ति दे रहा हूँ। इसलिए उसके विरुद्ध लड़ो और उसके देश पर अधिकार करना आरम्भ करो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 अब तुम लोग उठ कर कूच करो, और अर्नोन के नाले के पार चलो; सुन, मैं देश समेत हेशबोन के राजा एमोरी सीहोन को तेरे हाथ में कर देता हूँ; इसलिये उस देश को अपने अधिकार में लेना आरम्भ करो, और उस राजा से युद्ध छेड़ दो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 “उठो। प्रस्थान करो। अर्नोन नदी को पार करो। देखो, मैंने हेश्बोन के राजा, और एमोरी जातीय सीहोन को तथा उसके देश को तुम्हारे हाथ में सौंप दिया है। उस पर अधिकार करना आरम्भ करो। उसे युद्ध के लिए उकसाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 अब तुम लोग उठकर कूच करो, और अर्नोन के नाले के पार चलो : सुनो, मैं देश समेत हेशबोन के राजा एमोरी सीहोन को तुम्हारे हाथ में कर देता हूँ; इसलिये उस देश को अपने अधिकार में लेना आरम्भ करो, और उस राजा से युद्ध छेड़ दो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 “अब कूच करो और आरनोन घाटी में से होकर आगे बढ़ो. देखो, मैंने अमोरी सीहोन, जो हेशबोन का राजा है, उसे और उसके देश को तुम्हारे अधीन कर दिया है. उससे युद्ध करना शुरू करके उसके देश पर अधिकार करना शुरू कर दो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 अब तुम लोग उठकर कूच करो, और अर्नोन के नाले के पार चलो: सुन, मैं देश समेत हेशबोन के राजा एमोरी सीहोन को तेरे हाथ में कर देता हूँ; इसलिए उस देश को अपने अधिकार में लेना आरम्भ करो, और उस राजा से युद्ध छेड़ दो। अध्याय देखें |