व्यवस्थाविवरण 14:5 - पवित्र बाइबल5 हिरन, नीलगाय, मृग, जंगली भेड़, जंगली बकरी, चीतल और पहाड़ी भेड़। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 हरिण, चिकारा, यखमूर, बनैली बकरी, साबर, नीलगाय, और बैनेली भेड़। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 लाल हरिण, चिकारा, मृग, जंगली बकरा, साकिन, कुरंग और पहाड़ी भेड़। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 हरिण, चिकारा, मृग, बनैली बकरी, सांभर, नीलगाय, और बनैली भेड़। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 हिरण, चिंकारा, मृग, वन्य बकरा, साकिन, कुरंग, पर्वतीय भेड़. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 हिरन, चिकारा, मृग, जंगली बकरी, साबर, नीलगाय, और बनैली भेड़। अध्याय देखें |
तेरे लोग दुर्बल हो गये। वे वहाँ धरती पर गिर पड़े हैं और वहीं पड़े रहेंगे। वे लोग वहाँ हर गली के नुक्कड़ पर पड़े हैं। वे लोग ऐसे हैं जैसे किसी जाल में फंसा हिरण हो। उन लोगों पर यहोवा के कोप की मार तब तक पड़ती रही, जब तक वे ऐसे न हो गये कि और दण्ड झेल ही न सकें। परमेश्वर ने जब कहा कि उन्हें और दण्ड दिया जायेगा तो वे बहुत कमज़ोर हो गये।