व्यवस्थाविवरण 14:3 - पवित्र बाइबल3 “ऐसी कोई चीज न खाओ, यहोवा जिसे खाना बुरा कहता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 तू कोई घिनौनी वस्तु न खाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 ‘तुम कोई घृणित वस्तु मत खाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 “तू कोई घिनौनी वस्तु न खाना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 तुम किसी भी घृणित वस्तु का सेवन नहीं करोगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 “तू कोई घिनौनी वस्तु न खाना। अध्याय देखें |
तब मैंने (यहेजकेल) आश्चर्य से कहा, “किन्तु मेरे स्वामी यहोवा, मैंने अपवित्र भोजन कभी नहीं खाया। मैंने कभी उस जानवर का माँस नहीं खाया, जो किसी रोग से मरा हो या जिसे जंगली जानवर ने मार डाला हो। मैंने बाल्यावस्था से लेकर अब तक कभी अपवित्र माँस नहीं खाया है। मेरे मुँह में कोई भी वैसा बुरा माँस कभी नहीं गया है।”