विलापगीत 3:51 - पवित्र बाइबल51 जब मैं देखा करता हूँ जो कुछ मेरी नगरी की युवतियों के साथ घटा तब मेरे नयन मुझको दु:खी करते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible51 अपनी नगरी की सब स्त्रियों का हाल देखने पर मेरा दु:ख बढ़ता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)51 अपने नगर की कन्याओं का हाल देखकर मेरी आंखें दु:ख से त्रस्त हो गई हैं, मेरे प्राण को क्लेश होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)51 अपनी नगरी की सब स्त्रियों का हाल देखने पर मेरा दु:ख बढ़ता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल51 अपनी नगरी की समस्त पुत्रियों की नियति ने मेरे नेत्रों को पीड़ित कर रखा है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201951 अपनी नगरी की सब स्त्रियों का हाल देखने पर मेरा दुःख बढ़ता है। अध्याय देखें |