विलापगीत 3:42 - पवित्र बाइबल42 आओ, हम उससे कहें, “हमने पाप किये हैं और हम जिद्दी बने रहे, और इसलिये तूने हमको क्षमा नहीं किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible42 हम ने तो अपराध और बलवा किया है, और तू ने क्षमा नहीं किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)42 ‘प्रभु, हमने तेरे प्रति अपराध किया, हमने तुझसे विद्रोह किया; और तूने हमें क्षमा नहीं किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)42 “हम ने तो अपराध और बलवा किया है, और तू ने क्षमा नहीं किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल42 “हमने अपराध किए हैं, हम विद्रोही हैं, आपने हमें क्षमा प्रदान नहीं की है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201942 “हमने तो अपराध और बलवा किया है, और तूने क्षमा नहीं किया। अध्याय देखें |
नबी मेरे सेवक थे। मैंने उनका उपयोग तुम्हारे पूर्वजों को अपने व्यवस्था और अपनी शिक्षा देने के लिये किया और तम्हारे पूर्वजों ने अन्त में शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने कहा, ‘सर्वशक्तिमान यहोवा ने वह किया जिसे करने को उसने कहा था। उसने हमारे बुरे रहन—सहन और सभी बुरे किये गए कामों के लिये दण्ड दिया।’ इस प्रकार वे परमेश्वर के पास वापस लौटे।”