लैव्यव्यवस्था 8:24 - पवित्र बाइबल24 तब मूसा हारून के पुत्रों को वेदी के पास लाया। मूसा ने कुछ खून उनके दाएं कान के निचले सिरे पर, दाएं हाथ के अंगूठे पर और उनके दाएं पैर के अंगूठे पर लगाया। तब मूसा ने वेदी के चारों ओर खून डाला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 और वह हारून के पुत्रों को समीप ले गया, और लोहू में से कुछ एक एक के दाहिने कान के सिरे पर और दाहिने हाथ ओर दाहिने पांव के अंगूठों पर लगाया; और मूसा ने लोहू को वेदी पर चारों ओर छिड़का। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 हारून के पुत्र निकट लाए गए। मूसा ने कुछ रक्त उनके दाहिने कान की लौ पर, उनके दाहिने हाथ और दाहिने पैर के अंगूठों पर लगाया। मूसा ने शेष रक्त वेदी के चारों ओर छिड़क दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 और वह हारून के पुत्रों को समीप ले गया, और लहू में से कुछ एक एक के दाहिने कान के सिरे पर और दाहिने हाथ और दाहिने पाँव के अंगूठों पर लगाया; और मूसा ने लहू को वेदी पर चारों ओर छिड़का। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 फिर मूसा ने हारून के पुत्रों को पास बुलाया, और उसके लहू में से कुछ लेकर प्रत्येक के दाहिने कान के सिरे पर, और दाहिने हाथ के अंगूठे तथा दाहिने पैर के अंगूठे पर लगाया; और मूसा ने बचे हुए लहू को वेदी पर चारों ओर छिड़का। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 मोशेह ने अहरोन के पुत्रों को भी पास बुलाकर उनके दायें कान, उनके दायें हाथ के अंगूठे और दायें पैर के अंगूठे पर उसका कुछ रक्त लगा दिया. उसके बाद मोशेह ने शेष रक्त को वेदी के चारों ओर छिड़क दिया. अध्याय देखें |