लैव्यव्यवस्था 26:14 - पवित्र बाइबल14 “किन्तु यदि तुम मेरी आज्ञा का पालन नहीं करोगे और मेरे ये सब आदेश नहीं मानोगे तो ये बुरी बातें होंगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 यदि तुम मेरी न सुनोगे, और इन सब आज्ञाओं को न मानोगे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 ‘परन्तु यदि तुम मेरी बात नहीं सुनोगे, और इन सब आज्ञाओं का पालन नहीं करोगे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 “यदि तुम मेरी न सुनोगे, और इन सब आज्ञाओं को न मानोगे, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 “परंतु यदि तुम मेरी न सुनो, और इन सब आज्ञाओं को न मानो, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 “ ‘किंतु यदि तुम मेरी न सुनोगे और इन सारी आज्ञाओं का पालन नहीं करोगे, अध्याय देखें |
वे सभी अच्छे वचन जो तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने हमको दिये हैं, पूरी तरह सच हुए हैं। किन्तु यहोवा, उसी तरह अन्य वचनों को भी सत्य बनाएगा। उसने चेतावनी दी है कि यदि तुम पाप करोगे तब तुम्हारे ऊपर विपत्तियाँ आएंगी। उसने चेतावनी दी है कि वह तुम्हें उस देश को छोड़ने के लिये विवश करेगा जिसे उसने तुमको दिया है।
राजा योशिय्याह ने कहा, “जाओ, और यहोवा से पूछो कि हमें क्या करना चाहिये। यहोवा से मेरे लिये, लोगों के लिये और पूरे यहूदा के लिये याचना करो। इस मिली हुई पुस्तक के शब्दों के बारे में पूछो। यहोवा हम लोगों पर क्रोधित है। क्यों क्योंकि हमारे पूर्वजों ने इस पुस्तक की शिक्षा को नहीं माना। उन्होंने हम लोगों के लिये लिखी सब बातों को नहीं किया।”