लैव्यव्यवस्था 25:44 - पवित्र बाइबल44 “तुम्हारे दास दासियों के बारे में: तुम अपने चारों ओर के अन्य राष्ट्रों से दास दासियाँ ले सकते हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible44 तेरे जो दास-दासियां होंवे तुम्हारी चारों ओर की जातियों में से हों, और दास और दासियां उन्हीं में से मोल लेना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)44 यदि तुम्हें दास-दासियों की आवश्यकता है तो अपने आस-पास निवास करने वाली जातियों में से दास-दासियां खरीदना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)44 तेरे जो दास–दासियाँ हों वे तुम्हारे चारों ओर की जातियों में से हों, और दास और दासियाँ उन्हीं में से मोल लेना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल44 जहाँ तक तुम्हारे दास-दासियों की बात है, तुम अपने दास-दासियों को अपने चारों ओर की जातियों में से खरीदना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल44 “ ‘जहां तक तुम्हारे दास-दासियों का संबंध है, तुम अपने पड़ोसी गैर-यहूदी देशों से दास और दासियां प्राप्त कर सकते हो. अध्याय देखें |