लैव्यव्यवस्था 18:26 - पवित्र बाइबल26 “इसलिए तुम मेरे नियमों और निर्णयों का पालन करोगे। तुम्हें उन में से कोई भयंकर पाप नहीं करना चाहिए। ये नियम इस्राएल के नागरिकों और जो तम्हारे बीच रहते हैं, उनके लिए है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 इस कारण तुम लोग मेरी विधियों और नियमों को निरन्तर मानना, और चाहे देशी चाहे तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेशी हो तुम में से कोई भी ऐसा घिनौना काम न करे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 तुम मेरी संविधियों एवं न्याय-सिद्धान्तों का पालन करना। कोई भी व्यक्ति चाहे देशी हो अथवा तुम्हारे मध्य निवास करने वाला प्रवासी हो, ये घृणास्पद कार्य नहीं करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 इस कारण तुम लोग मेरी विधियों और नियमों को निरन्तर मानना, और चाहे देशी चाहे तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेशी हो, तुम में से कोई भी ऐसा घिनौना काम न करे; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 परंतु तुम मेरी विधियों और मेरे नियमों का पालन करना और तुममें से कोई ऐसा घृणित कार्य न करे, फिर चाहे वह देशवासी हो या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेशी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 किंतु तुम मेरी विधियों और नियमों का पालन करना और ये घृणित कार्य न करना, न तो स्वदेशी और न ही तुम्हारे बीच रह रहे विदेशी, जो तुम्हारे बीच में रहते हैं; अध्याय देखें |