Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 16:25 - पवित्र बाइबल

25 तब वह वेदी पर पापबलि की चर्बी को जलाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और पापबलि की चरबी को वह वेदी पर जलाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 वह पाप-बलि पशु की चर्बी वेदी पर जलाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 और पापबलि की चरबी को वह वेदी पर जलाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

25 तब वह पापबलि की चरबी को वेदी पर जलाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 फिर वह पापबलि की चर्बी को वेदी पर आग में जलाकर भेंट कर दे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 16:25
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब बछड़े में से सारी चर्बी निकालो। तब कलेजे के चारों ओर की चर्बी और दोनों गुर्दे और उसके चारों ओर की चर्बी लो। इस चर्बी को वेदी पर जलाओ।


वहअपने पूरे शरीर को पवित्र स्थान में पानी डालकर धोएगा। तब वह अपने अन्य विशेष वस्त्रों को पहनेगा। वह बाहर आएगा और अपने लिये होमबलि और लोगों के लिये होमबलि चढ़ाएगा। वह अपने को तथा लोगों को पापों से मुक्त करेगा।


“जो व्यक्ति बकरे को अजाजेल के पास ले जाए, उसे अपने वस्त्र तथा अपने पूरे शरीर को पानी डालकर धोना चाहिए। उसके बाद वह व्यक्ति डेरे में आ सकता है।


तब हारून बैल की पापबलि चढ़ाएगा। यह पापबलि उसके अपने लिए और उसेक परिवार के लिए है। तब हारून वह उपासना करेगा जिसमें वह और उसका परिवार शुद्ध होंगे।


इस व्यक्ति को मेलबलि में से यहोवा को आग द्वारा भेंट चढ़ानी चाहिए। भीतरी भागों को ढकने वाली और भीतरी भागों में रहने वाली चर्बी की भेंट चढ़ानी चाहिए।


तब याजक को पशु की सारी चर्बी निकाल लेनी चाहिए और उसे वेदी पर जलाना चाहिए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों