लैव्यव्यवस्था 12:5 - पवित्र बाइबल5 किन्तु यदि स्त्री लड़की को जन्म देती है तो माँ रक्त स्राव के मासिक धर्म के समय की तरह दो स्पताह तक शुद्ध नहीं होगी। वह अपने खून की हानि के छियासठ दिन बाद शुद्ध हो जाती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और यदि उसके लड़की पैदा हो, तो उसको ऋतुमती की सी अशुद्धता चौदह दिन की लगे; और फिर छियासठ दिन तक अपने शुद्ध करने वाले रूधिर में रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 यदि वह लड़की को जन्म देती है तो चौदह दिन तक अशुद्ध रहेगी, जैसे वह मासिक धर्म के समय रहती है। वह अपने शुद्धीकरण के रक्त में छियासठ दिन तक रहेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 और यदि उसके लड़की पैदा हो, तो उसको ऋतुमती की सी अशुद्धता चौदह दिन की लगे; और फिर छियासठ दिन तक अपने शुद्ध करनेवाले रुधिर में रहे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 परंतु यदि वह लड़की को जन्म देती है तो वह दो सप्ताह तक अशुद्ध रहेगी, जिस प्रकार वह अपने मासिक धर्म में रहती है। फिर वह अपने लहू से शुद्ध होने के लिए छियासठ दिन प्रतीक्षा करे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 किंतु यदि वह पुत्री को जन्म दे, तो वह दो सप्ताह तक अशुद्ध रहेगी, जैसे वह ऋतुस्राव में होती है. वह स्त्री रक्तस्राव के नियत छियासठ दिन तक शुद्ध होने की क्रिया में रहेगी. अध्याय देखें |
“नई माँ जिसने अभी लड़की या लड़के को जन्म दिया है, ऐसी माँ के शुद्ध होने का विशेष समय पूरा होने पर उसे मिलापवाले तम्बू में विशेष भेंटें लानी चाहिए। उसे उन भेंटों को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर याजक को देना चाहिए। उसे एक वर्ष का मेमना होमबलि के लिए और पापबलि के हेतु एक फ़ाख्ता या कबूतर का बच्चा लाना चाहिए।