लैव्यव्यवस्था 12:2 - पवित्र बाइबल2 “इस्राएल के लोगों से कहोः “यदि कोई स्त्री एक लड़के को जन्म देती है तो वह स्त्री सात दिन तक अशुद्ध रहेगी। यह उसके रक्त स्राव के मासिकधर्म के समय अशुद्ध होने की तरह होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 इस्त्राएलियों से कह, कि जो स्त्री गभिर्णी हो और उसके लड़का हो, तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी; जिस प्रकार वह ऋतुमती हो कर अशुद्ध रहा करती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘यह इस्राएली समाज से कहना : यदि कोई स्त्री गर्भवती होकर लड़के को जन्म देती है तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी; जैसे वह मासिक धर्म के समय अशुद्ध रहती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “इस्राएलियों से कह : जो स्त्री गर्भवती होकर लड़के को जन्म देती है तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी; जिस प्रकार वह ऋतुमती होकर अशुद्ध रहा करती। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 “इस्राएलियों से कह : जब कोई स्त्री गर्भवती होकर लड़के को जन्म देती है तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी, जिस प्रकार वह अपने मासिक धर्म के समय अशुद्ध रहती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 “इस्राएल की प्रजा को यह आदेश दो: ‘जब कोई स्त्री पुत्र को जन्म दे, तो वह सात दिन के लिए अशुद्ध रहेगी, जैसे ऋतुस्राव में अशुद्ध रहती है. अध्याय देखें |