लूका 4:7 - पवित्र बाइबल7 सो यदि तू मेरी उपासना करे तो यह सब तेरा हो जायेगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 इसलिये, यदि तू मुझे प्रणाम करे, तो यह सब तेरा हो जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 यदि आप मेरी आराधना करें, तो यह सब आप का हो जाएगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 इसलिये यदि तू मुझे प्रणाम करे, तो यह सब तेरा हो जाएगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 इसलिए यदि तू मुझे दंडवत् करे, तो यह सब तेरा हो जाएगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 यदि तुम मात्र मेरी आराधना करो तो ये सब तुम्हारा हो जाएगा.” अध्याय देखें |
यहोवा कहता है, “मिस्र और कूश ने बहुत वस्तुएँ बनायी थी, किन्तु हे इस्राएल, तुम वे वस्तुएँ पाओगे। सेबा के लम्बे लोग तुम्हारे होंगे। वे अपने गर्दन के चारों ओर जंजीर लिये हुए तुम्हारे पीछे पीछे चलेंगे। वे लोग तुम्हारे सामने झुकेंगे, और वे तुमसे विनती करेंगे।” इस्राएल, परमेश्वर तेरे साथ है, और उसे छोड़ कोई दूसरा परमेश्वर नहीं है।
जब उसने यीशु को देखा तो चिल्लाते हुए उसके सामने गिर कर ऊँचे स्वर में बोला, “हे परम प्रधान (परमेश्वर) के पुत्र यीशु, तू मुझसे क्या चाहता है? मैं विनती करता हूँ मुझे पीड़ा मत पहुँचा।” उसने उस दुष्टात्मा को उस व्यक्ति में से बाहर निकलने का आदेश दिया था, क्योंकि उस दुष्टात्मा ने उस मनुष्य को बहुत बार पकड़ा था। ऐसे अवसरों पर उसे बेड़ियों से बाँध कर पहरे में रखा जाता था। किन्तु वह सदा ज़ंजीरों को तोड़ देता था और दुष्टात्मा उसे वीराने में भगाए फिरती थी।