लूका 14:7 - पवित्र बाइबल7 क्योंकि यीशु ने यह देखा कि अतिथि जन अपने लिये बैठने को कोई सम्मानपूर्ण स्थान खोज रहे थे, सो उसने उन्हें एक दृष्टान्त कथा सुनाई। वह बोला: अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 जब उस ने देखा, कि नेवताहारी लोग क्योंकर मुख्य मुख्य जगहें चुन लेते हैं तो एक दृष्टान्त देकर उन से कहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 येशु ने निमंत्रित व्यक्तियों को मुख्य-मुख्य स्थान चुनते देख कर उन्हें यह दृष्टान्त सुनाया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 जब उसने देखा कि आमन्त्रित लोग कैसे मुख्य–मुख्य जगहें चुन लेते हैं तो एक दृष्टान्त देकर उनसे कहा, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 जब यीशु ने ध्यान दिया कि आमंत्रित लोग किस प्रकार मुख्य स्थानों को चुन रहे हैं, तो वह उनसे एक दृष्टांत कहने लगा : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 जब प्रभु येशु ने यह देखा कि आमंत्रित व्यक्ति अपने लिए किस प्रकार प्रधान आसन चुन लेते हैं, प्रभु येशु ने उन्हें यह विचार दिया: अध्याय देखें |