Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 12:6 - पवित्र बाइबल

6 “क्या दो पैसे की पाँच चिड़ियाएँ नहीं बिकतीं? फिर भी परमेश्वर उनमें से एक को भी नहीं भूलता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 क्या दो पैसे की पांच गौरैयां नहीं बिकतीं? तौभी परमेश्वर उन में से एक को भी नहीं भूलता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 “क्‍या दो पैसे में पाँच गौरैयाँ नहीं बिकतीं? फिर भी परमेश्‍वर उन में से एक को भी नहीं भुलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 क्या दो पैसे की पाँच गौरैयाँ नहीं बिकतीं? तौभी परमेश्‍वर उनमें से एक को भी नहीं भूलता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 क्या पाँच गौरैयाँ दो पैसे में नहीं बिकतीं? फिर भी परमेश्‍वर उनमें से एक को भी नहीं भूलता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 क्या दो अस्सारिओन में पांच गौरैयां नहीं बेची जातीं? फिर भी परमेश्वर उनमें से एक को भी नहीं भूलते.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 12:6
8 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्वर पशुओं को चारा देता है, छोटी चिड़ियों को चुग्गा देता है।


एक पैसे की दो चिड़ियाओं में से भी एक तुम्हारे परम पिता के जाने बिना और उसकी इच्छा के बिना धरती पर नहीं गिर सकती।


फिर वहाँ एक गरीब विधवा आयी और उसने उसमें दो दमड़ियाँ डालीं जो एक पैसे के बराबर भी नहीं थीं।


कौवों को देखो, न वे बोते हैं, न ही वे काटते है। न उनके पास भंडार है और न अनाज के कोठे। फिर भी परमेश्वर उन्हें भोजन देता है। तुम तो कौवों से कितने अधिक मूल्यवान हो।


“कुमुदिनियों को देखो, वे कैसे उगती हैं? न वे श्रम करती है, न कताई, फिर भी मैं तुमसे कहता हूँ कि सुलैमान अपने सारे वैभव के साथ उन में से किसी एक के समान भी नहीं सज सका।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों