रोमियों 11:32 - पवित्र बाइबल32 क्योंकि परमेश्वर ने सब लोगों को अवज्ञा के कारागार में इसलिए डाल रखा है कि वह उन पर दया कर सके। अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 क्योंकि परमेश्वर ने सब को आज्ञा न मानने के कारण बन्द कर रखा ताकि वह सब पर दया करे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 परमेश्वर ने सब को अवज्ञा के पाप में फँसने दिया, क्योंकि वह सब पर दया दिखाना चाहता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 क्योंकि परमेश्वर ने सब को आज्ञा–उल्लंघन का बन्दी बना कर रखा, ताकि वह सब पर दया करे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल32 क्योंकि परमेश्वर ने सब को आज्ञा-उल्लंघन का बंदी बना दिया ताकि वह सब पर दया करे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल32 इस समय परमेश्वर ने सभी को आज्ञा के उल्लंघन की सीमा में रख दिया है कि वह सभी पर कृपादृष्टि कर सकें. अध्याय देखें |