यूहन्ना 7:40 - पवित्र बाइबल40 भीड़ के कुछ लोगों ने जब यह सुना वे कहने लगे, “यह आदमी निश्चय ही वही नबी है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 तब भीड़ में से किसी किसी ने ये बातें सुन कर कहा, सचमुच यही वह भविष्यद्वक्ता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 ये शब्द सुन कर जनता में कुछ लोगों ने कहा, “यह सचमुच वही नबी हैं, जो आनेवाले थे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 तब भीड़ में से किसी किसी ने ये बातें सुन कर कहा, “सचमुच यही वह भविष्यद्वक्ता है।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 तब भीड़ में से कुछ लोग इन बातों को सुनकर कहने लगे, “सचमुच यह वही भविष्यवक्ता है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 यह सब सुनकर भीड़ में से कुछ ने कहा, “सचमुच यह व्यक्ति ही वह भविष्यवक्ता है.” अध्याय देखें |