यूहन्ना 1:2 - पवित्र बाइबल2 यह शब्द ही आदि में परमेश्वर के साथ था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 यही आदि में परमेश्वर के साथ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 वह आदि में परमेश्वर के साथ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 यही आदि में परमेश्वर के साथ था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 यही आदि में परमेश्वर के साथ था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 यही वचन आदि में परमेश्वर के साथ था. अध्याय देखें |
कभी—कभी मैं अपने से कहता हूँ: “मैं यहोवा के बारे में भूल जाऊँगा। मैं अब आगे यहोवा के नाम पर नहीं बोलूँगा।” किन्तु यदि मैं ऐसा कहता हूँ तो यहोवा का सन्देश मेरे भीतर भड़कती ज्वाला सी हो जाती है। मुझे ऐसा लगता है कि यह अन्दर तक मेरी हड्डियों को जला रही है। मैं अपने भीतर यहोवा के सन्देश को रोकने के प्रयत्न में थक जाता हूँ और अन्तत: मैं इसे अपने भीतर रोकने में समर्थ नहीं हो पाता।