यिर्मयाह 8:20 - पवित्र बाइबल20 लोग कहते हैं, “फसल काटने का समय गया। बसन्त गया और हम बचाये न जा सके।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 कटनी का समय बीत गया, फल तोड़ने की ॠतु भी समाप्त हो गई, और हमारा उद्धार नहीं हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 लोग कहते हैं, ‘फसल कट चुकी, फल पकने की ऋतु समाप्त हो गई फिर भी हमारा उद्धार नहीं हुआ!’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 “कटनी का समय बीत गया, फल तोड़ने की ऋतु भी समाप्त हो गई, और हमारा उद्धार नहीं हुआ।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 “कटनी काल समाप्त हो चुका, ग्रीष्मऋतु भी जा चुकी, फिर भी हमें उद्धार प्राप्त नहीं हुआ है.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 “कटनी का समय बीत गया, फल तोड़ने की ॠतु भी समाप्त हो गई, और हमारा उद्धार नहीं हुआ।” अध्याय देखें |
मेरे लोगों की सुन। इस देश में वे चारों ओर सहायता के लिए पुकार रहे हैं। वे कहते हैं, “क्या यहोवा अब भी सिय्योन में है? क्या सिय्योन के राजा अब भी वहाँ है?” किन्तु परमेश्वर कहता है, “यहूदा के लोग, अपनी देव मूर्तियों की पूजा करके मुझे क्रोधित क्यों करते हैं, उन्होंने अपने व्यर्थ विदेशी देव मूर्तियों की पूजा की है।”