यिर्मयाह 51:54 - पवित्र बाइबल54 “हम बाबुल में लोगों का रोना सुन सकते हैं। हम कसदी लोगों के देश में चीज़ों को नष्ट करने वाले लोगों का शोर सुन सकते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible54 बाबुल से चिल्लाहट का शब्द सुनाई पड़ता है! कसदियों के देश से सत्यानाश का बड़ा कोलाहल सुनाई देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)54 सुनो, बेबीलोन से चीख-पुकार आ रही है। कसदी कौम के देश से विनाश की आवाज सुनाई दे रही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)54 “बेबीलोन से चिल्लाहट का शब्द सुनाई पड़ता है! कसदियों के देश से सत्यानाश का बड़ा कोलाहल सुनाई देता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल54 “बाबेल में विलाप व्याप्त है, तथा कसदियों के देश में महाविनाश. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201954 “बाबेल से चिल्लाहट का शब्द सुनाई पड़ता है! कसदियों के देश से सत्यानाश का बड़ा कोलाहल सुनाई देता है। अध्याय देखें |