यिर्मयाह 50:1 - पवित्र बाइबल1 यह सन्देश यहोवा का है जिसे उसने बाबुल राष्ट्र और बाबुल के लोगों के लिये दिया। यहोवा ने यह सन्देश यिर्मयाह द्वारा दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 बाबुल और कसदियों के देश के विषय में यहोवा ने यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा यह वचन कहा: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 प्रभु ने नबी यिर्मयाह के माध्यम से कसदी जाति के बेबीलोन देश के सम्बन्ध में यह कहा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 बेबीलोन और कसदियों के देश के विषय में यहोवा ने यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा यह वचन कहा : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 भविष्यद्वक्ता येरेमियाह के द्वारा जो संदेश याहवेह ने कसदियों के देश बाबेल के विषय में दिया, वह यह है: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 बाबेल और कसदियों के देश के विषय में यहोवा ने यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा यह वचन कहा: अध्याय देखें |
अत: सोर के निवासी कहा करते हैं, “बाबुल के लोग हम को बचायेंगे!” किन्तु तुम बाबुल के लोगों को धरती पर देखो। एक देश के रुप में आज बाबुल का कोई अस्तित्व नहीं है। बाबुल के ऊपर अश्शूर ने चढ़ाई की और उस के चारों ओर बुर्जियाँ बनाई। सैनिकों ने सुन्दर घरों का सब धन लूट लिया। अश्शूर ने बाबुल को जंगली पशुओं का घर बना दिया। उन्होंने बाबुल को खण्डहरों में बदल दिया।