यिर्मयाह 5:30 - पवित्र बाइबल30 यहोवा कहता है, “यहूदा देश में एक भयानक और दिल दहलाने वाली घटना घट रही है। जो हुआ है वह यह है कि: अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 देश में ऐसा काम होता है जिस से चकित और रोमांचित होना चाहिये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 इस देश में ऐसी भंयकर बात हुई है कि इसको देखकर दांतों तले अंगुली दबानी पड़ती है: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 देश में ऐसा काम होता है जिस से चकित और रोमांचित होना चाहिए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 “देश में भयावह तथा रोमांचित स्थिति देखी गई है: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 देश में ऐसा काम होता है जिससे चकित और रोमांचित होना चाहिये। अध्याय देखें |
मैंने यहूदा के नबियों को यरूशलेम में बहुत भयानक कर्म करते देखा। इन नबियों ने व्यभिचार करने का पाप किया। उन्होंने झूठी शिक्षाओं पर विश्वास किया, और उन झूठे उपदेशों को स्वीकार किया। उन्होंने दुष्ट लोगों को पाप करते रहने के लिये उत्साहित किया। अत: लोगों ने पाप करना नहीं छोड़ा। वे सभी लोग सदोम नगर की तरह हैं। यरूशलेम के लोग मेरे लिये अमोरा नगर के समान हैं।”