यिर्मयाह 25:35 - पवित्र बाइबल35 गडेरियों (प्रमुखों) के छिपने के लिये कोई स्थान नहीं होगा। वे प्रमुख बचकर नहीं निकल पाएंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 उस समय न तो चरवाहों के भागने के लिये कोई स्थान रहेगा, और न बलवन्त मेढ़े और बकरे भागने पाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 चरवाहे प्राण बचा कर कहां शरण लेंगे? शरण-स्थान कहीं नहीं है। भेड़ों के स्वामी भाग कर नहीं बच सकते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 उस समय न तो चरवाहों के भागने के लिये कोई स्थान रहेगा, और न बलवन्त मेढ़े और बकरे भागने पाएँगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल35 चरवाहों के समक्ष पलायन करने का कोई स्थान न होगा, वही स्थिति होगी पशुओं के झुंड के स्वामियों की. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201935 उस समय न तो चरवाहों के भागने के लिये कोई स्थान रहेगा, और न बलवन्त मेढ़े और बकरे भागने पाएँगे। अध्याय देखें |
किन्तु इस नये राजा ने किसी भी प्रकार नबूकदनेस्सर के विरुद्ध विद्रोह करने का प्रयत्न किया। उसने सहायता माँगने के लिये मिस्र को दूत भेजे। नये राजा ने बहुत से घोड़े और सैनिक मांगे। इस दशा में, क्या तुम समझते हो कि यहूदा का राजा सफल होगा क्या तुम समझते हो कि नये राजा के पास पर्याप्त शक्ति होगी कि वह सन्धि को तोड़कर दण्ड से बच सकेगा”