यहोशू 22:10 - पवित्र बाइबल10 रूबेन, गाद और मनश्शे के लोगों ने गोत्र नामक स्थान की यात्रा की। यह यरदन नदी के किनारे कनान प्रदेश में था। उस स्थान पर लोगों ने एक सुन्दर वेदी बनाई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 और जब रूबेनी, गादी, और मनश्शे के आधे गोत्री यरदन की उस तराई में पहुंचे जो कनान देश में है, तब उन्होंने वहां देखने के योग्य एक बड़ी वेदी बनाईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 जब रूबेन और गाद कुल के तथा अर्ध मनश्शे गोत्र के लोग यर्दन नदी के तट पर स्थित गलीलोत नगर में पहुँचे, जो कनान देश की सीमा के अन्तर्गत था, तब उन्होंने वहां एक भव्य और विशाल वेदी निर्मित की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 जब रूबेनी, गादी, और मनश्शे के आधे गोत्री यरदन की उस तराई में पहुँचे जो कनान देश में है, तब उन्होंने वहाँ देखने योग्य एक बड़ी वेदी बनाई। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 जब वे यरदन पहुंचे, जो कनान देश में है, रियूबेन, गाद तथा मनश्शेह के आधे गोत्र के लोगों ने यरदन के तट पर एक वेदी बनाई, जो बहुत बड़ी थी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 और जब रूबेनी, गादी, और मनश्शे के आधे गोत्री यरदन की उस तराई में पहुँचे जो कनान देश में है, तब उन्होंने वहाँ देखने के योग्य एक बड़ी वेदी बनाई। अध्याय देखें |