यहोशू 19:46 - पवित्र बाइबल46 मेयकर्कोन, रक्कोन और यापो के निकट का क्षेत्र। अध्याय देखेंHindi Holy Bible46 मेयर्कोन, और रक्कोन ठहरे, और यापो के साम्हने का सिवाना भी उनका था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)46 मे-यर्कोन और रक्कोन। याफा के सामने का क्षेत्र उनकी सीमा के अन्तर्गत था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)46 मेयर्कोन, और रक्कोन ठहरे, और यापो के सामने की सीमा भी उनकी थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल46 मे-यरकोन अर्थात् यरकोन की जल राशि, रक्कोन तथा योप्पा से लगी हुई सीमा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201946 मेयर्कोन, और रक्कोन ठहरे, और याफा के सामने की सीमा भी उनकी थी। अध्याय देखें |
योना परमेश्वर की बातें नहीं मानना चाहता था, सो योना ने यहोवा से कहीं दूर भाग जाने का प्रयत्न किया। सो योना यापो की ओर चला गया। योना ने एक नौका ली जो सुदूर नगर तर्शीश को जा रही थी। योना ने अपनी यात्रा के लिये धन दिया और वह नाव पर जा चढ़ा। योना चाहता था कि इस नाव पर वह लोगों के साथ तर्शीश चला जाये और यहोवा से कहीं दूर भाग जाये।
किन्तु दान के लोगों को अपना प्रदेश लेने में परेशानी उठानी पड़ी। वहाँ शक्तिशाली शत्रु थे और दान के लोग उन्हें सरलता से पराजित नहीं कर सकते थे। इसलिए दान के लोग गए और लेशेम के विरूद्ध लड़े। उन्होंने लेशेम को पराजित किया तथा जो लोग वहाँ रहते थे, उन्हें मार डाला। इसलिए दान के लोग लेशेम नगर में रहे। उन्होंने उसका नाम बदल कर दान कर दिया क्योंकि यह नाम उनके परिवार समूह के पूर्वज का था।